Patna: Girls Hostel बनता जा रहा मौत का ठिकाना ! एक और NEET छात्रा की मौत, उठ रहे गंभीर सवाल
बिहार के पटना में एक और NEET की छात्रा की मौत ने घर से दूर पढ़ाई कर रही बच्चियों की सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 15 वर्षीय छात्रा जहानाबाद की रहने वाली थी, जिसकी संदिग्ध हालत में मौत ने पूरे परिवार सहित इलाके को झकझोर कर रख दिया है.

Bihar (Patna): बिहार की राजधानी पटना से कुछ दिनों के अंतराल में यह दूसरी मेडिकल छात्रा की मौत का मामला सामने आया है. बीते दिनों पटना के ही शंभू गर्ल्स होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही 18 वर्षीय छात्रा की रहस्यमयी ठंग से मौत हो चुकी थी. इसकी गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पायी थी कि पटना के ही एक और होस्टल से मेडिकल छात्रा की ही मौत का दूसरा मामला सामने आ गया है. पटना के परफेक्ट गर्ल्स होस्टल में 15 वर्षीय NEET की छात्रा की संदिग्ध मौत से पूरा इलाका दहल गया है, वहीं छात्रा के घर वाले मौत को हत्या बता रहे हैं.
परफेक्ट गर्ल्स होस्टल में रहती थी छात्रा
जहानाबाद जिले के गोह की रहने वाली 15 साल की छात्रा की संदिग्ध मौत को परिजनों ने हत्या करार दिया है. छात्रा गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित परफेक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसकी मौत को लेकर परिवार ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है. वही मृतक के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थी, ऐसे में उसके आत्महत्या कर लेने की बात घर वालों के लिए बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. उनका आरोप है कि किसी साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है.
शंभू गर्ल्स होस्टल में छात्रा की मौत का मामला
बीते दिनों 18 वर्षीय NEET की ही छात्रा की मौत का मामला अभी सुलझा नहीं था, कि एक और मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पिछले मामले में छात्रा के साथ रेप कर हत्या कर देने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है. पहले जहां वो अपने होस्टल वाले कमरे में बेहोश पाई गई थी, तो पहला सवाल यही पूछा जा रहा है कि उसका इलाज क्यों नहीं कराया जा सका? वही पुलिस द्वारा केस बंद करने की जल्दबाजी क्यों दिखाई गई?
परिजन नहीं कर रहे पुलिस जांच पर भरोसा
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि हॉस्टल, पीजी और छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस निगरानी तंत्र की जरूरत है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या हॉस्टल प्रबंधन की ओर से पर्याप्त निगरानी थी. मामले से जुड़े घटनाक्रम और सामने आ रहे तथ्यों ने पुलिस जांच को एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर दिया है. परिजन लगातार मांग कर रहे हैं कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच हो, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
बिहार महिला आयोग ने लिया संज्ञान
बिहार राज्य महिला आयोग ने पटना में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध मौत का स्वतः संज्ञान लिया है. अध्यक्ष प्रो. अप्सरा बुधवार, 21 जनवरी को मृतक के परिवार से मिलने और जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए जहानाबाद जाएंगी. प्रो. अप्सरा ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है और आयोग को विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले पर करीब से नजर रख रहा है और आश्वासन दिया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.









