नवरत्नपुर डैम से बरामद हुआ 15 वर्षीय शंभू का शव, मानसिक रूप से दिव्यांग था किशोर
झारखंड के चतरा से एक 15 साल का युवक बीते 5 दिनों से गायब था. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 15 वर्षीय शंभू के शव को नवरत्नपुर डैम से बरामद किया है. बताया जा रहा है कि शंभू दिमागी तौर पर विक्षिप्त था.

Jharkand (Chatra): चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र से एक बेहद हृदयविदारक खबर सामने आई है. पिछले पांच दिनों से लापता 15 वर्षीय किशोर का शव आज सुबह नवरत्नपुर डैम से बरामद किया गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक
जानकारी के अनुसार, हुमाजांग पंचायत के नवरत्नपुर (सिमराडीह) निवासी संतोष चौधरी का पुत्र शंभू चौधरी मानसिक रूप से विक्षिप्त था. बीते बुधवार को वह अपने घर के पास ही खेल रहा था, इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की और सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय प्रशासन तक गुहार लगाई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका.
डैम में दिखा तैरता हुआ शव
लापता होने के पांचवें दिन यानी आज सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने नवरत्नपुर डैम के पानी में एक शव तैरता हुआ देखा. शिनाख्त होने पर पता चला कि यह शव लापता शंभू का ही है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पिकेट घोरीघाट के प्रभारी मोहन तिर्की दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला और कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया. प्रभारी मोहन तिर्की ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह डूबने का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. इधर, जवान बेटे का शव देख माता-पिता की आंखों के आंसू नहीं थम रहे हैं.









