दावोस में आयोजित WEF में भाग लेने वाले भारत के पहले निर्वाचित आदिवासी नेता बने CM हेमंत सोरेन, व्हाइट बैज से सम्मान
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान ब्लूमबर्ग एशिया-पैसिफिक की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता राजन के साथ संवाद किया और झारखण्ड के अगले 25 वर्षों के विकास विज़न पर चर्चा की. झारखण्ड में उनके नेतृत्व में हो रहे परिवर्तनकारी कार्यों की सराहना करते हुए WEF के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतिष्ठित व्हाइट बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Davos/Switzerland : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान ब्लूमबर्ग एशिया-पैसिफिक की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता राजन के साथ संवाद किया और झारखण्ड के अगले 25 वर्षों के विकास विज़न पर चर्चा की. सीएम ने कहा कि झारखण्ड अब केवल खनिज आधारित अर्थव्यवस्था नहीं, बल्कि ग्रीन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, स्वच्छ ऊर्जा, क्रिटिकल मिनरल्स और मानव संसाधन विकास के क्षेत्रों में नई पहचान बना रहा है.
संतुलित, टिकाऊ व रोजगार-केन्द्रित विकास मॉडल पर हो रहा काम : हेमन्त सोरेन
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार संतुलित, टिकाऊ और रोजगार-केन्द्रित विकास मॉडल पर कार्य कर रही है, जिसमें वैश्विक निवेश और तकनीक हस्तांतरण की अहम भूमिका होगी. ब्लूमबर्ग एशिया-पैसिफिक ने अक्टूबर में भारत में आयोजित होने वाले ग्लोबल राउंडटेबल में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करते हुए झारखण्ड के विकास एजेंडे को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने में रुचि जताई.

मुख्यमंत्री को प्रतिष्ठित व्हाइट बैज प्रदान कर किया गया सम्मानित
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए भारत से पहले आदिवासी निर्वाचित नेता के रूप में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक, दावोस में भाग लिया. झारखण्ड में उनके नेतृत्व में हो रहे परिवर्तनकारी कार्यों की सराहना करते हुए तथा राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों को दिए जाने वाले स्थापित सम्मान के अनुरूप WEF के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतिष्ठित व्हाइट बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया. यह सम्मान झारखण्ड राज्य के लिए अत्यंत गौरव का विषय है.

राष्ट्राध्यक्षों एवं सरकार प्रमुखों को दिया जाने वाला विशिष्ट सम्मान है व्हाइट बैज
आपको बता दें व्हाइट बैज विश्व स्तर पर चयनित वैश्विक नेताओं को प्रदान किया जाता है, जिसके माध्यम से उन्हें WEF कांग्रेस सेंटर एवं सभी विशेष WEF कार्यक्रमों में समान एवं पूर्ण प्रवेश प्राप्त होता है. यह विश्व आर्थिक मंच द्वारा राष्ट्राध्यक्षों एवं सरकार प्रमुखों को दिया जाने वाला एक अत्यंत विशिष्ट सम्मान माना जाता है. आज इसी WEF कांग्रेस सेंटर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों की भागीदारी भी प्रस्तावित है.

‘झारखण्ड के साथ दीर्घकालिक साझेदारी विकसित करने का इच्छुक है WEF’
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वरिष्ठ प्रतिनिधियों शैलेश और अनूप ने WEF अध्यक्ष के विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि WEF झारखण्ड राज्य के साथ एक दीर्घकालिक साझेदारी विकसित करने का इच्छुक है. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा WEF अध्यक्ष को भेजे गए औपचारिक पत्र की भी सराहना की और इसे झारखण्ड की स्पष्ट विकास-दृष्टि, गंभीरता तथा वैश्विक सहभागिता के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक बताया.

क्रिटिकल मिनरल्स, रेज़िलिएंट एवं समावेशी समाज, जलवायु कार्रवाई एवं ऊर्जा संक्रमण पर चर्चा
इस अवसर पर यह भी चर्चा हुई कि झारखण्ड दावोस में WEF की टीम के साथ निरंतर संवाद और प्राथमिकताओं के सामंजस्य के माध्यम से अपने संबंधों को और सुदृढ़ कर रहा है. बैठक के दौरान क्रिटिकल मिनरल्स, रेज़िलिएंट एवं समावेशी समाज, तथा जलवायु कार्रवाई एवं ऊर्जा संक्रमण जैसे तीन प्रमुख विषयों पर साझा सोच और भविष्य की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री को WEF साइट भ्रमण का आमंत्रण
WEF प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को WEF साइट भ्रमण का आमंत्रण दिया तथा यह भी बताया कि WEF अध्यक्ष झारखण्ड के साथ भविष्य में मिलकर कार्य करने की संभावनाओं पर संवाद के लिए इच्छुक हैं. यह सम्मान और संवाद वैश्विक मंच पर झारखण्ड की बढ़ती पहचान को दर्शाता है तथा समावेशी, सतत और भविष्य-दृष्टि से प्रेरित विकास के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है.
रिपोर्ट : नवीन शर्मा









