सावधान, सरस्वती पूजा में डीजे या ऑर्केस्ट्रा बजाया तो... मोतिहारी में सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, SP का कड़ा निर्देश
सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने को लेकर मोतिहारी पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. SP स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पर्व के दौरान कानून व्यवस्था भंग करने करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है.

BIHAR (MOTIHARI) : सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने को लेकर मोतिहारी पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पर्व के दौरान कानून व्यवस्था भंग करने करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है.
डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यदि कोई व्यक्ति या समिति इस आदेश का उल्लंघन करते हुए डीजे, तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम या अश्लील गानों का प्रयोग करती है, तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अवैध चंदा वसूली पर सख्ती
एसपी ने निर्देश दिया है कि सड़कों पर जबरन या अवैध रूप से चंदा वसूली करने वालों के खिलाफ तुरंत विधिसम्मत कार्रवाई की जाए. पूजा के नाम पर आम लोगों को परेशान करने या रास्ता रोककर चंदा मांगने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
बिना लाइसेंस नहीं निकलेगी मूर्ति या झांकी
प्रशासन ने साफ किया है कि बिना प्रशासनिक अनुमति और लाइसेंस के किसी भी प्रकार की मूर्ति विसर्जन या झांकी निकालने की इजाजत नहीं होगी. सभी पूजा समितियों को निर्धारित मार्ग और समय-सारणी का पालन करना अनिवार्य होगा.
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
पुलिस-प्रशासन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लगातार नजर बनाए हुए है. अफवाह फैलाने, भड़काऊ पोस्ट करने या आपत्तिजनक सामग्री साझा करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. साइबर सेल को विशेष रूप से सक्रिय रखा गया है.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पर्व के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. गश्त, वाहन जांच और कंट्रोल रूम से निगरानी को और मजबूत किया गया है. पूजा-पंडालों और विसर्जन मार्गों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
आमजनों से पुलिस की अपील
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आम जनता से अपील की है कि वे शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं. किसी भी संदिग्ध, आपत्तिजनक या गैरकानूनी गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.
रिपोर्ट : प्रतीक सिंह









