तूल पकड़ा NEET छात्रा की मौत का मामला, पटना में कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सत्ता पक्ष ने बताया दिखावा
पटना में NEET की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अस्पताल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलग-अलग नतीजों की वजह से कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर पटना में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने सख्त कार्रवाई की बात कही.

BIHAR (PATNA) : नीट (NEET) की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अस्पताल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलग-अलग नतीजों की वजह से कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. उधर, कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी ने आज इस मामले को लेकर पटना में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
बिहार सरकार छात्राओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल : कांग्रेस
NEET की तैयारी कर रही छात्रा से जुड़े रेप और मौत के मामले को लेकर कांग्रेस ने पटना में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार छात्राओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. जहानाबाद की छात्रा की मौत के मामले में कांग्रेस ने एसआईटी गठन पर सवाल उठाये और मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की.

अपना अस्तित्व बचाने के लिए दिखावे के लिए कांग्रेस कर रही प्रदर्शन : BJP
उधर, इस मामले में सत्ता पक्ष के तमाम नेता और मंत्री सरकार का बचाव करते नजर आ रहे हैं. बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि छात्रा की मौत मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. और जो भी दोषी होंगे वह बचेंगे नहीं. चाहे वह प्रशासन के ही क्यों ना हों. वहीं मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सरकार गंभीर है. जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए दिखावे के लिए प्रदर्शन कर रही है.

सरकार हर कार्रवाई में पुलिस के साथ : सम्राट चौधरी
इधर इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि पुलिस को पूरी छूट दी गई है और सरकार हर कार्रवाई में पुलिस के साथ मजबूती से खड़ी है. बिहार के डीजीपी खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. लेकिन विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं दिखता. सरकार के खिलाफ उन्हें एक ऐसा मुद्दा मिल गया है जिसमें जन-भावनाएं भी उनके साथ हैं. इसलिए इस मामले को जोर-शोर से उठाया जा रहा है.
रिपोर्ट : मरगूब आलम









