कैबिनेट मंत्री की बेटी की शादी में VVIP जमावड़ा, पूर्व राष्ट्रपति व सीएम समेत विपक्षी नेताओं ने भी की शिरकत
रविवार को कानपुर राजनीति और सामाजिक हस्तियों के जमावड़े का केंद्र बन गया. जहां यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी की शादी धूमधाम से संपन्न हुई. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए देश-प्रदेश के कई बड़े नेता इस समारोह में शामिल होने पहुंचे. सुबह से रात तक राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा लगा रहा.

UP (KANPUR) : कानपुर में रविवार का दिन राजनीतिक हस्तियों की गहमागहमी से गुलजार रहा. मौका था यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी की शादी का. बिठूर स्थित गंगा वैली लॉन में धूमधाम से यह शादी संपन्न हुई, जहां सुबह से रात तक राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा लगा रहा. देश-प्रदेश के कई बड़े नेता इस शादी में शिरकत करने पहुंचे.

समारोह में पूर्व राष्ट्रपति, झारखंड के राज्यपाल भी पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत दस से अधिक वीवीआइपी मेहमानों ने इस विवाह समारोह में शिरकत की. रविवार सुबह कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरा. जहां उनके अभिवादन के लिए मौजूद मेयर प्रमिला पांडेय ने सिर झुकाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. वहीं विधायकों ने सीएम का चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.

पूर्व राष्ट्रपति ने दीं नए साल व मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं
दूसरे हेलीपैड पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हेलीकॉप्टर उतरा. जहां भाजपा नेताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. अपने शहर कानपुर में आते ही पूर्व राष्ट्रपति ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने शहरवासियों को नए साल व मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व राष्ट्रपति कोविंद बिठूर स्थित विवाह स्थल के लिए रवाना हो गए.

मंत्री व विधायकों ने डॉ. मोहन यादव का किया स्वागत
इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी हेलीकॉप्टर सीएसए हेलीपैड पर उतरा. इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विधायक सुरेंद्र मैथानी, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया एवं मेयर प्रमिला पांडेय ने उनका स्वागत किया. आगमन के बाद डॉ. यादव ने भी पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात की.

राजनीति और सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति ने समारोह को बनाया यादगार
इस विशेष समारोह व वीवीआईपी आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर गई थी. विवाह समारोह में समारोह में आए तमाम अतिथियों ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए समारोह को यादगार बनाया.

राकेश सचान की बेटी राशि सचान चलाती हैं राशि फाउंडेशन
आपको बता दें कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी राशि सचान ने दिल्ली से लॉ की पढ़ाई की है और वह राशि फाउंडेशन की संचालिका हैं. वहीं दामाद शिवेंद्र सचान के पिता यदुवेन्द्र सिंह सचान मशहूर लेदर कारोबारी हैं और काकादेव में रहते हैं.
रिपोर्ट : अभय त्रिपाठी









