5 साल से लापता है बोकारो की सेजल, अब मामला CID के हाथों में, परिवार में जगी उम्मीद की किरण
बोकारो से 5 वर्षों पूर्व एक 14 साल की बच्ची लापता हो जाती है. इस बीच 5 एसपी भी पदस्थापित होते हैं लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाता. हाल में कई बच्चों का पता लगाने के कारण परिवार के मन में कुछ उम्मीद जगी है कि उनकी बच्ची का भी पुलिस पता लगा लेगी.

Jharkhand (Bokaro): 5 साल 3 महीने से लापता सेजल झा का बोकारो पुलिस और स्पेशल ब्रांच अभी तक पता नहीं लगा पाई है. आखिर सेजल किसकी शिकार हुई है, यह बड़ा सवाल आज तक परिवार वालों के सामने खड़ा है. हालांकि अब इस मामले को सीआईडी ने टेकओवर कर लिया है. वही अंश-अंशिका मामले में पुलिस को मिली सफलता के बाद लापता बच्ची सेजल के परिवार को कुछ उम्मीद जगी है कि उनकी बच्ची को भी पुलिस ढूंढ लाएगी.
बंगाल बोर्डर के पास से हुई थी लापता
बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय बच्ची सेजल जिस स्थान से लापता हुई थी, वहां से बंगाल की सीमा महज कुछ ही दूरी पर है. इस नाते मामले का कनेक्शन बंगाल से होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.
5 सालों में बदले 5 एसपी, नहीं लग सका कोई पता
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र निवासी उषा झा और रामकृष्ण झा की बेटी सेजल 16 अक्तूबर 2020 को लापता हुई थी, जिसके बाद से अब तक पुलिस उससे संबंधित कुछ पता नहीं लगा सकी है. माता-पिता बताते हैं कि सेजल उस वक्त साइकिल से ट्यूशन के लिए घर से निकली थी. बाद में जब पता लगाने निकले घर वाले तो उसकी साइकिल और किताबें सड़क पर बिखरे मिले थे. उस समय बोकारो एसपी के पद पर चंदन झा थे, जिनके बाद प्रियदर्शी आलोक, पूज्य प्रकाश, मनोज स्वर्गीयरी और हरविंदर सिंह बोकारो एसपी के पद पर पदस्थापित हुए. लेकिन पुलिसिया तंत्र सेजल का पता लगाने में बुरी तरह विफल रही.
हालांकि इस मामले में नारको टेस्ट से लेकर दूसरे राज्यों तक पुलिस की टीम भेजी गई लेकिन सेजल का कोई पता नहीं चला.
एक और बच्ची हुई है लापता
इसी थाना क्षेत्र के खूंटा डीह से भी एक बच्ची पिछले कई महीनों से गायब है. जिसका कोई पता पुलिस नहीं लगा पाई है. उषा झा ने कहा कि पुलिस को रांची के गिरोह से इस मामले को जोड़कर देखना चाहिए. हमें उम्मीद है कि सेजल का पता जरूर लगेगा.
पुलिसिया तंत्र की कोशिशों पर उठ रहे सवाल
सेजल के भाई जगन्नाथ झा ने कहा कि आखिर पुलिस को क्यों गिरोह का पता नहीं चल पा रहा है. बोकारो पुलिस आखिर कर क्या रही है, सवाल तो उठेगा. चास के एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सीआईडी ने इस मामले को टेक ओवर कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेगी बच्ची का पता लगाने के लिए.









