Loading...
1 करोड़ कीमत की चांदी के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, एक कार भी हुई बरामद
गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां एक अपराधी को पुलिस ने 1 करोड़ कीमत की चांदी और स्विफ्ट डिजायर कार के साथ दबोचा है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 19 Jan 2026, 02:11 pm (IST)
1 MIN READ

Jharkhand (Giridih): गिरिडीह के धनवार थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक करोड़ रुपय मूल्य के पौने चार किलो चांदी के साथ एक अपराधी को दबोचा गया है. वही देर शाम एसपी डॉक्टर विमल कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हजरत अंसारी धनवार थाना इलाके के मंगासो गांव का रहने वाला है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अपराधी के पास से बरामद चांदी की सिल्ली के साथ कई जेवर भी शामिल हैं, जिसे उसने चोरी कर जुटाया है. एसपी ने बताया कि हजरत अंसारी एक शातिर अपराधी है. पुलिस ने इसे तब दबोचा, ज़ब ये अपने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से जा रहा था, गाड़ी में ही चांदी का सिल्ली के साथ सारे जेवर रखे हुए थे. जिसे जब्त कर कर लिया गया. और इसका बाजार मूल्य एक करोड़ के करीब है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









