सौंपी गई नितिन नबीन को बीजेपी की कमान, PM मोदी ने कहा- "मैं बस एक कार्यकर्ता, नबीन हैं मेरे बॉस"
जेपी नड्डा के बाद बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष के तौर पर बिहार बीजेपी के नेता 45 वर्षीय नितिन नबीन को पदभार सौंपा है. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में इस अवसर पर एक समारोह का भी आयोजन किया गया. नितिन नबीन अब तक के सबसे कम उम्र के पार्टी अध्यक्ष बनाए गए हैं.

New Delhi: भाजपा के 12वें पार्टी अध्यक्ष के तौर पर बिहार के भाजपा नेता नितिन नबीन ने 20 जनवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर पदभार संभाल लिया है. नई दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में आयोजित समारोह के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष की ताजपोशी सम्पन्न की गई. इस दौरान समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी की मौजूदगी थी, जिन्होंने नितिन नबीन को शुभकामनाएं दी.
नितिन नवीन को जानिए
नितिन नवीन को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जाना तय है, क्योंकि इस दौड़ में कोई और उम्मीदवार नहीं है. वह दिवंगत सीनियर बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा के चार बार विधायक रहे नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं. उन्होंने 2006 में अपने पिता की मौत के बाद राजनीति में कदम रखा, बताया जाता है कि उन्होंने पटना पश्चिम से उपचुनाव जीता था. 45 साल की उम्र में, नितिन नवीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के नेता होंगे. नितिन नबीन और बीजेपी की स्थापना से संबंधित एक संयोग है कि जिस वर्ष नितिन का जन्म हुआ था (1980), उसी साल बीजेपी की स्थापना भी हुई थी.
बीजेपी के संगठनात्मक चुनावों के रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण ने संगठनात्मक चुनावों के नतीजे घोषित किए और 45 साल के नवीन को चुनाव का सर्टिफिकेट सौंपा, जो पार्टी के टॉप पद पर पहुंचने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.

नितिन नबीन पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह 21वीं सदी है और देखते ही देखते 21वीं सदी के पहले 25 वर्ष तो पूरे भी हो चुके हैं, आने वाले 25 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है. यह वह कालखंड है जब विकसित भारत का निर्माण होना है और होना तय है. इस महत्वपूर्ण कालखंड की शुरुआत में नितिन नबीन भाजपा की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. आजकल के युवाओं की भाषा में, नितिन नबीन खुद भी एक प्रकार से 'मिलेनियल' हैं, वे उस पीढ़ी से हैं जिसने भारत में बड़े आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी परिवर्तन होते देखे हैं."
PM Modi
"जब बात पार्टी के विषय की आती है, तो मैं बस एक कार्यकर्ता हूं और अब नितिन नबीन मेरे बॉस हैं."
14 दिसंबर को बनाए गए थे कार्यकारी अध्यक्ष
करीब 18 महीने की तलाश के बाद, 14 दिसंबर को नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया था, और इस पद पर उनकी नियुक्ति का मतलब यह संकेत देना था कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए भी बीजेपी हाईकमान की पसंद हैं.
पूर्व पार्टी अध्यक्ष ने क्या कहा-
जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा-
"आज एक बहुत ही ऐतिहासिक मौका है, जब हमारे युवा, जोशीले और टैलेंटेड नितिन नबीन दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट के तौर पर पदभार संभाल रहे हैं. मैं अपनी तरफ से और करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से उन्हें दिल से शुभकामनाएं देता हूं."
नितिन नबीन ने युवाओं से किया राजनीति में आने का आह्वान
नितिन नबीन ने कहा वर्तमान पीढ़ी को अपने हिस्से का पुरुषार्थ, त्याग और तपस्या करनी होगी. युवाओं की बात करते हुए उन्होंने कहा, 15 अगस्त 2024 को पीएम मोदी ने युवाओं को सार्वजनिक जीवन में आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा- मैं युवाओं से कहना चाहूंगा, राजनीति से दूरी समाधान नहीं बल्कि सक्रिय भागीदारी ही समाधान है. लेकिन राजनीति शॉर्टकट नहीं है, राजनीति 100 मीटर की रेस नहीं है. राजनीति लॉन्ग मैराथन है, जहां पर स्पीड का नहीं स्टैमिना का टेस्ट होगा, इसलिए जरूरी है कि राजनीति की पिच पर हम अपनी जड़ों को मजबूत करके बैटिंग करें.









