GIRIDIH: दलगत आधार पर चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपा ने दिया धरना, कहा- "हेमंत सरकार में नहीं है हिम्मत"
धरना के दौरान भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया. जबकि हेमंत सरकार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह के पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ गया है. नगर विकास मंत्री खुद भी मनमानी पर उतारू हो गए हैं.

JHARKHAND (GIRIDIH): निकाय चुनाव दलिए आधार पर और ईवीएम से कराने की मांग को लेकर गिरिडीह भाजपा ने मंगलवार को धरना दिया. धरना जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में हुआ. जबकि धरने में पूर्व सांसद रविंद्र राय, भाजपा नेता विकास प्रीतम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकान्त, विनय सिंह, नवीन सिन्हा, उषा कुमारी, शालिनी वैशखियार, विनीता कुमारी, कामेश्वर पासवान, संजीत सिंह पप्पू, अजय रंजन सिंह, अरविन्द बरनवाल, समरदीप, संगीता सेठ, संतोष गुप्ता समेत कई नेता और कार्यकर्त्ता धरना में शामिल हुए.

धरना के दौरान भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया. जबकि हेमंत सरकार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह के पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ गया है. नगर विकास मंत्री खुद भी मनमानी पर उतारू हो गए हैं. दूकानदारों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. इधर पूर्व सांसद रविंद्र राय ने कहा कि हेमंत सरकार में इतनी हिम्मत नहीं कि वो निकाय चुनाव दलगत आधार पर करा सकें.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग को उनका अधिकार हेमंत सरकार देने वाली नहीं है. जो हालात हैं झारखंड के, क्या जनता के बीच हेमंत सरकार में हिम्मत होंगी कि निकाय चुनाव दलगत आधार पर ईवीएम से करा सके. वही धरना के बाद भाजपा का शिष्टमंडल डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









