69th National School Hockey प्रतियोगिता: झारखंड की बेटियों ने रचा इतिहास, MP को हराकर जीता गोल्ड
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने परचम लहराया है. अंडर-19 और अंडर-14 दोनों वर्ग की बालिकाओं ने स्वर्ण पदक हासिल किया.

JHARKHAND (RANCHI): मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया खेल परिसर, कंपू में 2 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 एवं अंडर-19 दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर यह सिद्ध कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं. पूरे टूर्नामेंट के दौरान लीग मुकाबलों से लेकर फाइनल मैच तक झारखंड की बेटियों ने अपने दृढ आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्कृष्ट खेल कौशल का शानदार परिचय दिया. अंडर-14 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में राजमुनी कुमारी एवं सुष्मिता गुड़िया के शानदार गोल की बदौलत झारखंड ने मध्य प्रदेश को 2–1 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में रोशनी आइंद, गुलजन कुमारी एवं लेवनी हेम्ब्रम के बेहतरीन गोल की बदौलत झारखंड ने मध्य प्रदेश को 3–2 से हराकर दूसरा स्वर्ण पदक भी जीत लिया.
झारखंड की बेटियों ने शुरुआत से ही किया आक्रामक खेल का प्रदर्शन
दोनों ही वर्गों में झारखंड की बेटियों ने मैच की शुरुआत से ही पूरे आत्मविश्वास के साथ आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और मध्य प्रदेश की टीम को लगातार दबाव में रखते हुए जीत का ताज झारखंड की झोली में डाल दिया. इस स्वर्णिम सफलता में टीम के साथ कोच/मैनेजर के रूप में गईं एम्मा बारा, रजनी टोप्पो, आरती बड़ाइक एवं दिव्या रोज जोजो की कुशल रणनीति, सटीक मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायी नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
‘पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण’
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने खुशी जाहिर करते हुए कहा राष्ट्रीय स्कूली हॉकी में अंडर-14 और अंडर-19 दोनों वर्गों में झारखंड की बेटियों द्वारा स्वर्ण पदक जीतना पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण है. यह सफलता हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, प्रशिक्षकों के समर्पण तथा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा खेलों के विकास हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों का परिणाम है. हमें विश्वास है कि झारखंड की बेटियां भविष्य में भी इसी तरह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगी.
शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई
इस शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग सहित राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने झारखंड की बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.









