टफकॉन स्टील कर रहा गरीबों को ठंड से राहत देने का प्रयास, जीएम ने कहा- टफकॉन हमेशा जरूरतमंदों के साथ
टफकॉन स्टील गिरिडीह के कई हिस्सों में ठंड से परेशान लोगों को राहत देने का प्रयास करती आ रही है. हाल में भी गरीबों को कंबल दिया गया, साथ ही भोजन की भी व्यवस्था की गई.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह में उत्तर पूर्वी भारत के नामचीन टीएमटी सरिया कंपनी टफकॉन स्टील कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदो के बीच पहुंच रही है.
बुधवार को कंपनी के युवा निदेशक अभिषेक कुमार और जीएम हिमांशु प्रियादर्शा ने इस दौरान सदर प्रखंड के जमबाद उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में गर्म वस्त्र के साथ कंबल का वितरण किया. जबकि जरूरतमंद लोगों में खिचड़ी भी वितरित की गई. टफकॉन स्टील द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आसपास के पांच आदिवासी गांव के सात सौ से अधिक लोग जुटे थे.

कई ऐसे वृद्धजनों को कंबल उपलब्ध कराया गया, जिन तक दूसरी संस्था अब तक नहीं पहुंच सकी थी. इधर युवा निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा टफकॉन स्टील अपनी सामाजिक भूमिका को समझता है, पहले ही टफकॉन स्टील रक्तदान शिविर लगा चुका है.
उन्होंने कहा कि ये कंपनी द्वारा किया गया बेहद सूक्ष्म सामाजिक कार्य है. जरूरत पड़ने पर टफकॉन स्टील का प्रयास होगा कि अगर ग्रामीण इलाके की महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ना चाहें, तो टफकॉन उन्हें भी हर स्तर पर सहयोग करने के लिए तैयार है.
इस दौरान जीएम हिमांशु ने बताया कि कंपनी अब आने वाले दिनों में ग्रामीण इलाके में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. कंपनी का प्रयास रहेगा कि इस दिशा में दोनों सेक्टर के ग्रामीण इलाकों में तेजी से कार्य किया जाए. इधर टफकॉन स्टील के कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएमएम नेता आनंद मिश्रा की ख़ास भूमिका रही. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुटे थे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









