प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख और गैस कनेक्शन को मंजूरी, महिलाओं के नाम से होंगे जारी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार ने 25 लाख नए गैस कनेक्शन देने की घोषणा की है. 2016 में लाए गए इस योजना के जरिए 10 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन दिए गए थे. लाभुकों को आवेदन करने के लिए....

JHARKHAND (HAZARIBAGH): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी. इस योजना का मकसद गरीब परिवारों की महिलाओं को बिना किसी जमा राशि के एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है.
अब तक इस योजना के तहत देशभर में 10 करोड़ 33 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं. अब केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 25 लाख और मुफ्त गैस कनेक्शन देने को मंजूरी दी है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिलेगी और उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा.
कौन ले सकता है लाभ?
वे गरीब परिवार, जिनके घर में पहले से किसी के नाम पर एलपीजी कनेक्शन नहीं है. परिवार की वयस्क महिला के नाम पर कनेक्शन जारी किया जाएगा.
इसके लिए किसी जाति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.
क्या-क्या मिलेगा मुफ्त!
कनेक्शन के साथ गैस सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा होस पाइप, घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड, पहली गैस रिफिल और एलपीजी स्टोव भी मुफ्त दिया जाएगा.
आवेदन कैसे करें?
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता नजदीकी एलपीजी गैस एजेंसी में जाकर pmuy.gov.in की वेबसाइट पर ऑनलाइन या अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
"उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिली है राहत"
सरकार का कहना है कि यह कदम महिला सशक्तिकरण और बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का यह विस्तार लाखों गरीब परिवारों के जीवन में बदलाव लाएगा और रसोई को धुएं से मुक्त करेगा.
रिपोर्ट: आशीष यादव









