Ghatshila By-Election 2025 LIVE UPDATE: प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद ! 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का आज रिजल्ट आएगा. ईवीएम मे कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला वोटों की गिनती के साथ हो जाएगा. बता दें, वोटों की गिनती 20 राउंड में होगी. जिसके बाद घाटशिला को अपना नया जनप्रतिनिधि मिल जाएगा.

Ghatshila By-Election 2025: घाटशिला उपचुनाव में JMM प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन और BJP प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के बीच कांटे की टक्कर है. इन दोनों प्रत्याशी को मिलाकर घाटशिला उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर है. आज ईवीएम के खुलने के बाद इन सभी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा.
बता दें, घाटशिला उपचुनाव के वोटों की मतगणना शुरू हो गई है पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. इसके बाद 9:30 बजे से EVM की गिनती शुरू होगी. बता दें, घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती 20 राउंड की होगी. 15 टेबल पर मतगणना की प्रक्रिया चल रही है.
45 सीसीटीवी से की जा रही लगातार मॉनिटरिंग
झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आज शुक्रवार (14 नवंबर 2025) को सबसे सामने आ जाएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, वोटों की गिनती 20 राउंड में होगी. इसे लेकर सुरक्षश्रा के पुख्ता इंताम किए गए हैं. बता दें, वोट काउंटिंग के लिए जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मे स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन को रखा गया है. और 45 सीसीटीवी कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है.
आपको बता दें, 11 नवंबर 2025 को हुए घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की. सुबह से ही लोग भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे खासकर महिलाओं ने चुनाव में जमकर वोटिंग की, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में इस बार करीब 2,56,352 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें 1,25,114 पुरुष और 1,31,235 महिला मतदाता हैं.
JMM और BJP प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर !
शाम पांच बजे तक करीब 73.88% मतदान हुआ. साल 2024 में हुए घाटशिला विधानसभा चुनाव में 68.04 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन इस बार उपचुनाव में करीब 6.59 प्रतिशत अधिक वोटर्स ने अपना वोट डाला. पहले घंटे में यहां 17.33%, सुबह 11 बजे तक 34.32 प्रतिशत और दोपहर 3 बजे तक 69.07% मतदान पहुंच गया था.









