चंपाई सोरेन का छलका दर्द, JMM पर लगाया विश्वासघात का आरोप
झारखंड की सियासत में आज भावनाओं का ज्वालामुखी फूट पड़ा. घाटशिला में एक प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि “मुझे मेरे ही नेता ने बैल कहा, JMM ने मेरे साथ विश्वासघात किया, मुझे अपमानित किया”.

NAXATRA NEWS- चंपाई सोरेन का छलका दर्द, JMM पर लगाया विश्वासघात का आरोप
GHATSHILA-BY-ELECTION- झारखंड की सियासत में आज भावनाओं का ज्वालामुखी फूट पड़ा. घाटशिला में एक प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि “मुझे मेरे ही नेता ने बैल कहा, JMM ने मेरे साथ विश्वासघात किया, मुझे अपमानित किया”. चंपाई ने खुलासा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें सिर्फ “सीएम पद का रखवाला” बताया और JMM-कांग्रेस-राजद के विधायकों के सामने उनका अपमान किया.
बता दें कि इस दौरान चंपाई की आवाज़ रुक-रुक कर आई, लेकिन दर्द साफ झलकता रहा. वे बोले “अपमान की इस पीड़ा ने मुझे JMM छोड़ने को मजबूर कर दिया” झारखंड की सियासत में अब सवाल बड़ा है, क्या ये एक नेता की बेबसी है, या झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर उठता कोई नया तूफ़ान? और इससे भी बड़ा सवाल की क्या चंपाई सोरेन के आंसू घाटशिला उपचुनाव में जनता का मूड बदलेंगे?
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









