BREAKING NEWS: तेजस्वी यादव बने RJD के बॉस, बहन ने कसा तंज.. कठपुतली बने शहजादा
रविवार, 25 जनवरी को पटना कार्यालय में हुए आरजेडी की बैठक में औपचारिक तौर पर तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है.

RJD BREAKING NEWS: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक अहम फैसला लिया गया. अब आधिकारिक रूप से तेजस्वी यादव को पार्टी का बॉस घोषित कर दिया गया है.
रविवार, 25 जनवरी को पटना कार्यालय में हुए आरजेडी की बैठक में फैसला लिया गया है. औपचारिक तौर पर तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
नक्षत्र न्यूज ने इस संभावना को खबरों के जरिए व्यक्त किया था, कि तेजस्वी यादव पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.

तेजस्वी यादव बने आरजेडी के कर्ता-धर्ता : तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही पार्टी ने साफ संकेत दे दिया है कि भविष्य की राजनीति में युवा नेतृत्व की भूमिका और मजबूत होगी. तेजस्वी यादव पहले से ही पार्टी के सबसे बड़े चेहरों में शामिल हैं और अब संगठन की जिम्मेदारी मिलने से उनकी भूमिका और प्रभावशाली हो गई है.

राजद को मिलेगी मजबूती : आरजेडी नेताओं का कहना है कि यह फैसला पार्टी को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में तेजस्वी यादव संगठन, रणनीति और चुनावी तैयारियों की कमान संभालेंगे. माना जा रहा है कि इससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा.
राजद द्वारा मिले थे संकेत : नक्षत्र न्यूज पर आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने संकेत दिया था कि कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव आने पर तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. वैसे भी तेजस्वी यादव को लालू यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले ही सभी पावर दे दिया था.
बहन रोहिनी ने कसा तंज
अपने ट्वीटर (X) हैंडल पर ट्वीट कर तेजस्वी यादव की बहन ने तंज कसा है. उन्होंने लिखा-
"सियासत के शिखर - पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, ठकुरसुहाती करने वालों और "गिरोह-ए-घुसपैठ" को उनके हाथों की "कठपुतली बने शहजादा" की ताजपोशी मुबारक.."










