UP: रेल हादसे का शिकार हुआ पूरा परिवार, फाटक क्रॉस करने के दौरान हुई दर्दनाक पांच मौतें
यूपी के शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हो गई. एक परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोग रेलवे ट्रैक क्रॉस करने की हड़बड़ी में रेल द्वारा बाइक सवार सभी लोग चपेट में आ गए. यहां तक वो संभल पाएं इसका भी उपयुक्त समय नहीं मिला.

UP (SHAHJAHANPUR): शाहजहांपुर से इस वक्त की बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. रोजा स्टेशन के पास एक भीषण रेल हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक ही बाइक पर सवार होकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोगों को तेज रफ्तार गरीब नवाज एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला.
यह दर्दनाक हादसा थाना रोजा क्षेत्र में रोजा रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुआ, जब पैदल आने-जाने वाले रेलवे रास्ते से एक बाइक पटरी पार कर रही थी. इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही रन थ्रू ट्रेन गरीब नवाज एक्सप्रेस बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे में बाइक पर सवार दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जिसने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
इलाके में दहशत का माहौल है.









