UP BJP को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, CM की उपस्थिति में हुआ ऐलान
उत्तर प्रदेश BJP के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आसीन होने वाले हैं कुर्मी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पंकज चौधरी. जो भाजपा के 17वें प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कमान संभालने वाले हैं.

UP (LUCKNOW): यूपी भाजपा को पंकज चौधरी के रूप में नया प्रदेश मिल गया है. वरिष्ठ नेता पंकज चौधरी को आधिकारिक तौर पर यूपी भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. यह घोषणा लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में की गई.
पहले से ही था निश्चित
बता दें कि पंकज चौधरी का प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालना पहले से ही तय माना जा रहा है. ऐसा कहना इसलिए अतिशयोक्ति बिल्कुल नहीं होगा, क्योंकि शनिवार को जब नामांकन दाखिल किया गया तो केवल पंकज चाधरी का ही एकमात्र नाम सामने आया.
इस मौके पर केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन के केंद्रीय प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने पंकज चौधरी की जीत की औपचारिक घोषणा की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
एक ही क्षेत्र से आते हैं CM और प्रदेश अध्यक्ष
पंकज चौधरी, भाजपा के 17वें प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. वह कुर्मी बिरादरी से आने वाले चौथे नेता हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली है. उनसे पहले विनय कटियार, ओम प्रकाश सिंह और स्वतंत्रदेव सिंह भी इसी समाज से प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में पंकज चौधरी का नाम पहले भी चर्चा में था, लेकिन शुरुआत में यह कहकर कयास खारिज किए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष एक ही क्षेत्र से नहीं होंगे.
वित्त राज्य मंत्री - पंकज
पंकज चौधरी को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का पदभार भी दिया गया था. जो इस पद पर जून 2024 से बने हुए हैं.









