Yamuna Expressway Accident: भीषण सड़क हादसे में जलकर मारे गए 13 लोग, बैगों में भरकर लाए गए लाश के टुकड़े
घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे में आज सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक बस दूसरे बस से जा टकराई. इसके बाद एक भयानक विस्फोट हुआ, जिसमें जान बचाने की नाकाम कोशिशों के बीच कई लोग आग में जलकर मारे गए.

Yamuna Expressway Accident: यूपी के मथुरा में आज सुबह 03:30 बजे एक भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई. खबर लिखे जाने तक 13 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्भाग्यवश यह मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शवों की हालत इतनी दयनीय स्थिति में मिली है कि लाशों के टुकड़ों को बैगों में भरकर लाया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय दृश्यता लगभग शून्य थी. कोहरे के चलते एक के बाद एक सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों में धमाके के साथ आग लग गई. आग की लपटें उठते ही बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया.

घायलों को जिला अस्पताल मथुरा, 100 शैय्या अस्पताल वृंदावन में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया है. 38 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका उपचार चल रहा है. 39 बलदेव सीएचसी पर हैं.
मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख की मदद
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा हादसे पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
डीएनए टेस्ट से होगी शवों की पहचान
मथुरा के बलदेव इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में बसों के भीतर जले हुए और कटे हुए मानव अंग मिले हैं. ऐसे में शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जाएगी. वहीं, हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर 3 किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया था.









