गिरिडीह के करम्बा जंगल में झाड़ियों के बीच मिला एक अज्ञात महिला का अधजला शव
गिरिडीह में एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और जांच में जुट गई है.

Giridih News: शुक्रवार (30 जनवरी 2026) की सुबह गिरिडीग के बगोदर थाना इलाके स्थित करम्बा जंगल में एक अज्ञात अधजला शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी बगोदर थाना पुलिस को दी गई. वहीं, इलाके में अधजला अज्ञात शव मिलने की खबर के बाद एसडीपीओ धनंजय राम और बगोदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. जो इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.
जानकारी के अनुसार, शव जंगल में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला है. शव साड़ियों से लिपटा हुआ है. यानी कि यह लाश किसी महिला की है. हालांकि अबतक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले में गहनता से जांच क रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला कौन है और वह कहां की रहने वाली है. उसकी हत्या की गई है या मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ है.
मौके पर पुहंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया है और फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं जंगल में महिला के शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू/ अशोक यादव









