गिरिडीह में सरस्वती पूजा की धूम, संतोष की बांस से बनी प्रतिमा है आकर्षण का केंद्र
पूरे गिरिडीह जिले में सरस्वती पूजा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इन आयोजनों में एक प्रतिमा की हर कोई चर्चा कर रहा है, जिसमें केवल बांस का प्रयोग किया गया है. यहां तक की मां सरस्वती के वस्त्र भी बांस से ही बनाए गए हैं.

Jharkhand (Giridih): विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है. इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी मां शारदे के पंडाल और लोगों की चहल-पहल हर ओर देखी जा सकती थी. लगभग हर विद्यालय में माता की प्रतिमा की स्थापना की गई थी. वही युवाओं ने क्लब के बैनर तले मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की.
वही पूजा अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. गिरिडीह के गांडेय के फूलजोरी का युवक संतोष महली काफी चर्चा में है. फूलजोरी निवासी संतोष महली ने बांस के टुकड़ों से मां सरस्वती की प्रतिमा तैयार की है. संतोष एक छात्र है लेकिन अकेले संतोष ने मिट्टी का इस्तेमाल किए बगैर मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण बांस से किया है. आज फूलजोरी में संतोष ने अपने दोस्तों के साथ मां सरस्वती के इस सुंदर प्रतिमा के साथ पूजा-अर्चना विधि-विधान से किया.
माता सरस्वती की इस प्रतिमा की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि पूरे प्रतिमा में सिर्फ बांस का इस्तेमाल हुआ है. यहां तक की वस्त्र भी बांस का ही इस्तेमाल कर बनाया गया है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









