गिरिडीह के राम जानकी मंदिर में लगा भक्तों का जमावड़ा, मंदिर के वर्षगांठ पर भव्य आयोजन
नए साल के अवसर पर किसी को हिल स्टेशन जाना पसंद आता है, तो कोई अपने घर पर ही परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता है. बात जब मंदिर आदि में विशेष कार्यक्रमों की आए और मौका हो नव वर्ष का तो पूजा पाठ में रूची रखने वालों के लिए साल का अंत और नए साल की शुरुआत करने का इससे इपयुक्त मौका फिर क्या हो सकता है!

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के भव्य राम जानकी मंदिर की दूसरी वर्षगांठ बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी. हजारों की संख्या में इस दौरान रामभक्तों का जुटान हुआ. इस अवसर पर पुजारी के मंत्रोचार के बीच भगवान राम, माता सीता के साथ लक्ष्मण और संकट मोचन हनुमान की पूजा-अर्चना की गयी.
बुजुर्गों सहित सभी उम्र के लोगों ने मंदिर में माथा टेका और नववर्ष के आगमन को लेकर सुख-समृद्धि व निरोगीकाया का आशीर्वाद मांगा.
दूसरी वर्षगांठ को लेकर ही रामजानकी मंदिर की सजावत भी बेहद आकर्षक तरीके से की गयी थी. रात को जहां रंगबिरंगे लाइट से पूरा मंदिर और बड़ा चौक जगमगा उठा. वही बुधवार की सुबह पूजा अर्चना और हवन आदि से वातावरण भक्तिमय हो गया. वही देर शाम भंडारा का आयोजन भी किया गया.
बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान संतोष गुप्ता, दीपक यादव समेत अन्य सदस्य सक्रिय रहे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









