मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का वर्तमान पदभार संभाल रहे ज्ञानेश कुमार दो दिन के दौरा पर देवघर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने परिवार के साथ रविवार सुबह बाबा वैद्यनाथ धाम के दर्शन किए. जिसके बाद एम्स के लिए रवाना हो गए.

Jharkhand (Deoghar) : देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने दो दिवसीय दौरे पर आज देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया, जिसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने देवघर बैद्यनाथ मंदिर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और देश व राज्य की खुशहाली की कामना की. बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद देवघर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया. बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार एम्स के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की।

पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
इससे पहले हवाई अड्डे पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, संथाल परगना के पुलिस उप महानिरीक्षक अंबर लकड़ा, जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक सौरभ ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार का स्वागत किया. इसके अलावा एयरपोर्ट के बाहर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आगमन पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. हवाई अड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की.









