रांची के राजकुमार 'कैप्टन कूल' को मिलेगी झारखंड की बड़ी जिम्मेदार, सरकार बनाएगी पर्यटन ब्रांड एंबेसडर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार माही को सरकार झारखंड पर्यटन के क्षेत्र में ब्रांड एंबेसडर बनाने जा रही है. यह निर्णय सरकार ने राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लिया है. सीएम हेमंत सोरेन और माही की हाल ही में अचानक मुलाकात हुई थी.

Jharkhand Tourism Brand Ambassador: पूरी दुनिया में "कैप्टन कूल" के नाम से फेमस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार 'माही' को झारखंड सरकार नई और एक बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है. बता दें, सरकार महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार की तरफ से यह निर्णय झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लिया है.
पर्यटन ब्रांड एंबेसडर को लेकर पर्यटन विभाग और एमएस धोनी के बीच MOU होगा. जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसे लेकर राज्य सरकार शीघ्र ही अधिसूचना भी जारी कर सकती है. बता दें, सरकार ने धोनी को झारखंड पर्यटन के प्रचार प्रसार के लिए एंबेसडर बनने का आग्रह किया था जिसे माही ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है. 
CM ने किया था पोस्ट- 'माही से अचनाक मिलना हुआ'
बीते 29 जनवरी 2026 यानी गुरुवार की देर रात एयरपोर्ट पर महेंद्र सिंह धोनी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अचानक मुलाकात हुई थी. जिसकी 2 तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा था कि ''माही से अचनाक मिलना हुआ.'' मुख्यमंत्री के इस पोस्ट के बाद राज्य की सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई थी साथ ही कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही थी. लेकिन मुख्यमंत्री और माही के इस अचानक मुलाकात की वजहें अब साफ हो गई है.
सरकार जल्द ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्हें झारखंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनाने जा रही है. इसके तहत माही अब राज्य के पर्यटन को लेकर लोगों के बीच जागरूक करते हुए नजर आ सकते हैं. आपको बता दें, पिछले वर्ष पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेल विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने माही से शिष्टाचार भेंट की थी जिसके बाद से ही उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने की चर्चा होने लगी थी.
CM हेमंत सोरेन से हाल ही में हुई थी अचानक मुलाकात
बता दें, बीते गुरुवार (29 जनवरी 2026) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन अपने स्वास्थ्य के नियमित जांच के लिए दिल्ली रवाना हुईं हैं. इस दौरान उनके साथ सीएम की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी दिल्ली रवाना हुई हैं. इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे थे. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी से मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई. वहीं इस मुलाकात की 2 तस्वीरे सीएम ने अपने सोशल साइट पर पोस्ट किया और लिखा ''माही से अचानक मिलना हुआ.''









