पेयजल विभाग के कलर्क से मारपीट मामले में ED के अधिकारियों से पूछताछ कर रही Ranchi पुलिस
पेयजल विभाग के कलर्क से मारपीट मामले में ईडी के अधिकारियों से पूछताछ करने के लिए रांची पुलिस की टीम ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कार्यालय पहुंची है.

Ranchi News: राजधानी रांची स्थित ईडी कार्यालय में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. दरअसल, पेयजल विभाग के कलर्क से मारपीट मामले में ईडी के अधिकारियों से पूछताछ करने के लिए रांची पुलिस की टीम ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कार्यालय पहुंची है. बता दें, ईडी के दो अधिकारियों पर पेयजल विभाग के कलर्क संतोष कुमार पर मारपीट का आरोप है.
जानकारी के अनुसार, अपर चुटिया निवासी संतोष कुमार (पेयजल विभाग के क्लर्क) ने ईडी के सहायक निदेशक (द्वितीय) प्रतीक और सहायक शुभम पर ईडी दफ्तर बुलाकर मारपीट करने, सिर फोड़ने और साक्ष्य मिटाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. इस संबंध में संतोष कुमार ने सहायक निदेशक प्रतीक और सहायक शुभम के खिलाफ रांची एयरपोर्ट थाना में केस दर्ज करवाया है. वहीं, संतोष कुमार की शिकायत के बाद रांची पुलिस ने एयरपोर्ट थाना में कांड संख्या 05/2026 दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
संतोष कुमार से मारपीट मामले में रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों की टीम ईडी कार्यालय जांच के लिए पहुंची है. सदर डीएसपी और एयरपोर्ट थाना प्रभारी भी ईडी कार्यालय में मौजूद हैं. ईडी के अधिकारियों से रांची पुलिस की पूछताछ को देखते हुए ईडी दफ्तर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारी संख्या में रांची पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. मौके पर CISF के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा यंत्र लेकर करीब 6 सीआईएसएफ के जवान भी ईडी कार्यालय पहुंचे हैं.
CCTV फुटेज की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस की टीम ईडी दफ्तर में लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है जिससे सच्चाई का पता लगाया जा सकें. वहीं संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि उसे ईडी के सहायाक निदेशक प्रतीक और उनके सहायक शुभम ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था जिसके बाद उसके साथ मारपीट की.
बता दें, पेयजल एंव स्वच्छता विभाग में हुए करीब 20 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में आरोपित कलर्क संतोष कुमार के खिलाफ रांची सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था. संतोष कुमार वर्तमान समय में जमानत पर जेल से बाहर है. इधर, रांची सदर थाना में दर्ज उक्त प्राथमिकी के आधार पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने PML अधिनियम के तहत ECIR (एन्फोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट) दर्ज किया और इसी मामले में संतोष कुमार को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया था.









