Loading...
गिरिडीह के गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी, प्रधान सेवक गुणवंत सिंह मोंगिया हुए शामिल
गिरिडीह में प्रधान गुरुद्वारा के प्रधान सेवक गुणवंत सिंह मोंगिया ने पहले लोहड़ी जलाकर विधान पूरा किया. वहीं लोहड़ी के आग के चारों ओर घूम कर सभी के सुख-समृद्धि की कामना की.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 14 Jan 2026, 10:05 am (IST)
1 MIN READ

Giridih: गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारा में सिख समाज ने लोहड़ी पर्व बड़े ही सादगी के साथ मनाया. इस दौरान लोहड़ी के चर्चित गीतों कर बीच सिख समुदाय के लोग जमकर झूमते भी नजर आए. प्रधान गुरुद्वारा के प्रधान सेवक गुणवंत सिंह मोंगिया ने पहले लोहड़ी जलाकर विधान पूरा किया. वहीं लोहड़ी के आग के चारों ओर घूम कर सभी के सुख-समृद्धि की कामना की. 

सिख समाज के लोगों ने आग में तिल, गजक, रेबड़ी, फूला, मंगूफली आदि डाले. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा उर्फ सम्मी, अमरजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा , तरनजीत सिंह खालसा उर्फ जिमी, कुंवरजीत सिंह देवेंद्र सिंह, संदीप सिंह, राजू चावला, कुशल सलूजा, प्रिंस सलूजा समेत सिख समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने शिरकत की और लोहड़ी का आनंद उठाया.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









