12 दिनों बाद अंश-अंशिका रामगढ़ से सकुशल बरामद, रांची SSP ऑफिस पहुंचे दोनों बच्चे
झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सूचित करते हुए बताया गया है कि रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए दो बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है.

Ranchi News: रांची के धुर्वा से लापता दो सगे भाई-बहन अंश और अंशिका मामले को नक्षत्र न्यूज ने प्रमुखता से दिखाई और सबसे पहले आप सबों तक पहुंचाई थी. अब दोनों बच्चों के सकुशल मिलने की खबर भी नक्षत्र न्यूज ने सबसे पहले आप सबों तक पहुंचाई है. बता दें, इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची SSP और उनकी टीम को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, पिछले 12 दिनों से लगातार छापेमारी कर रही पुलिस ने अपनी सजगता से आखिरकर लापता दोनों सगे भाई-बहन अंश और अंशिका को सकुशल बरामद कर लिया है.
मामले में दो लोग गिरफ्तार, चल रही पूछताछ
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिससे फिलहाल पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अंश-अंशिका को रामगढ़ जिले के चितरपुर से बरामद किया है. बता दें, झारखंड में किसी लापता बच्चे की तलाशी की यह अबतक का सबसे बड़ा अभियान रहा है और इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता भी हासिल हुई है. एसपी दोनों बच्चों को रामगढ़ से लेकर रांची एसएसपी कार्यालय पहुंच गए हैं.
दोपहर साढ़े 12 बजे PC में पूरे मामले की जानकारी देगी पुलिस
आपको बता दें, इस मामले की पुष्टि करते हुए रांची सिटी एसपी और ट्रैफिक एसपी ने बताया है कि धुर्वा से लापता दोनों बच्चे अंश-अंशिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सूचित करते हुए बताया गया है कि रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए दो बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफल ऑपरेशन और मामले के विस्तृत विवरण साझा करने हेतु एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है. यह वार्ता दोपहर साढ़े 12 बजे पुलिस मुख्यालय में आयोजित होगा जिसमें DGP और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा संबोधित किया जाएगा.
लापता होने के बाद परिवार वालों से मिलने पहुंचे कई नेता
मामले की जानकारी के बाद एक से एक बड़े नेता अंश-अंशिका के परिवार वालों से मिलने पहुंचे. और सभी ने परिवार वालों को दोनों बच्चों की सलामत बरामदी का आश्वासन दिया. वहीं इस मामले में झारखंड डीजीपी के निर्देश पर 40 पुलिस अधिकारियों के एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसमें 7 एसपी, 20 से ज्यादा डीएसपी और दर्जन भर थाना इस ऑपरेशन में जांच के लिए शामिल हुए. दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए 40 पुलिस के एसआईटी टीम की गठन के बाद टीम द्वारा बिहार, बंगाल समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी की जाने लगी. दोनों मासूम को सही सलामत ढूंढने के लिए पुलिस ने बचपन बचाओ आंदोलन की भी मदद ली थी. इसके अलावे संगठन के सदस्य देशभर के करीब 439 जिलों में सक्रिय होकर दोनों बच्चों की तलाश में जुटी थी. यहां तक की पुलिस के साथ झालसा भी जांच अभियान में जुट गया था और देशभर के सभी लीगल वॉलंटियर्स भी दोनों बच्चों की तलाश में अपना सहयोग देने को तैयार थे. सरकार की तरफ से देशभर के विभिन्न एनजीओ से भी मदद मांगी गई थी. जिससे दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी की जा सकें.
चौखट की ओर आस लिए निहारती रही मां
बच्चों के लापता होने के बाद प्रत्येक दिन मां हर आहट पर चौखट की ओर बड़े आस से निहारती रही कि कहीं ये मेरा अंश-अंशिका तो नहीं. लेकिन चौखट पर उसे कोई नजर नहीं आता. जैसे-जैसे दिन बीतता चला जा रहा था मां और परिजनों को अंश-अंशिका के मिलने की उम्मीद कम होती जा रही थी मां ने खाना पीना ही छोड़ दिया था वहीं दूसरी तरफ परिजन भी हताश और निराश होकर बैठे थे. बच्चों के लापता की खबर मिलने पर उनके घर पर प्रत्येक दिन नेताओं का तांता लगा रहा. वे आते, उन्हें ढांढ़स बंधाते और ये उम्मीद देकर जाते कि बच्चे सकुशल बरामद हो जाएंगे. इसके साथ ही सभी ने प्रशासन में दोनों बच्चों के शीघ्र तलाश की बात कही. हालांकि, सख्त निर्देश पर पुलिस प्रशासन भी गहनता पू्र्वक बच्चों की तलाश में जगह-जगह छानबीन और छापेमारी करती रही. 
कैसे लापता हुए थे अंश-अंशिका ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास अंश-अंशिका बिस्किट लेने पास के दुकान गए थे लेकिन वे घर वापस नहीं लौटे. जब दोनों बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन दोनों की खोजबीन की. लेकिन वे कहीं नहीं मिले. दोनों बच्चे ऐसे गुम हुए कि उनपर किसी की नजर भी नहीं पड़ी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस क्षेत्र में यह पहली बार नहीं है जब मौसीबाड़ी खटाल के पास से कोई बच्चा गायब हुआ हो. उनका कहना है कि यहां से हर साल बच्चे गायब होने की खबर आती है. हालांकि मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता पाते हुए अब दोनों भाई-बहन को रामगढ़ जिले के चितरपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.









