आपसी रंजिश बना दो परिवारों का खूनी संघर्ष, दर्जन भर लोग जख्मी, कई की हालत गंभीर
माफी मांग लिए जाने के बाद दूसरे दिन किसी कार्यक्रम में जाने के लिए वे अपने पंडाल आदि में प्रयोग किए जाने वाले सामानों को गाड़ी में लोड कर रहे थे. तभी उनके ऊपर आरोपी पक्ष ने पीछे से आकर सिर पर वार कर दिया.. घर के बाकी लोगों को बंद कर दिया गया था. तभी...

JHARKHAND (BOKARO): झारखंड के बोकारो में हए दो परिवारों के बीच की पुरानी रंजिश ने वृहद रूप ले लिया. पुराने विवाद और एक क्रिकेट मैच को लेकर हुए इस विवाद में दो परिवारों के दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं इस मारपीट में कई की हालत गंभीर भी बताई जा रही है.
पुरानी रंजिश का खूनी खेल
घटना जिले के भोजूडीह ओपी क्षेत्र के पोलकेरी गांव की है. जहां दो परिवारों के बीच चल रहे पुराने विवाद में आग में घी डालने का काम किया हाल में हुए क्रिकेट मैच ने. पीड़ित और आरोपी पक्ष, दोनों ओर से हुए मारपीट को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर इल्जाम लगाए गए. पीड़ित पक्ष के व्यक्ति लक्ष्मी नारायण मिश्र ने बताया कि क्रिकेट मैच के दौरान कुछ कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया था. उस दौरान उनके अनुसार अनुज कुमार ठाकुर आदि लोगों ने नारायण मिश्र के भतीजे के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद पुलिस के बीच बचाओ करने के बाद मामला ठंडा हो चुका था. उन्होंने बताया कि आरोपी पक्ष द्वारा माफी भी मांग ली गई थी.
दूसरी दफा चोरदार वार
माफी मांग लिए जाने के बाद दूसरे दिन किसी कार्यक्रम में जाने के लिए वे अपने पंडाल आदि में प्रयोग किए जाने वाले सामानों को गाड़ी में लोड कर रहे थे. तभी उनके ऊपर आरोपी पक्ष ने पीछे से आकर सिर पर वार कर दिया. उनके अनुसार उनके घर का दरवाजा भी बंद कर दिया गया था, ताकि बाकी लोग बाहर न आ पाएं. वहीं आरोपी पक्ष का भी कहना है कि उनपर भी लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी आदि से घर में घुसकर हमला किया गया. जिसमें उनके परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं.
घोयलों का इलाज जारी
बता दें कि पीड़ित पक्ष के घर में दो सदस्य ऐसे भी हैं जो भारतीय सेना (इंडियन आर्मी) के सैनिक हैं, जो छुट्टी में घर आए हुए थे. जानकारी के अनुसार सभी घायलों को बोकारो स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.









