BJP प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आदित्य साहू ने किया नामांकन, मौके पर मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव सहित कई नेता
झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आज आदित्य साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्हें केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने नामांकन पत्र भरवाया.

Jharkhand (Ranchi): झारखंड प्रदेश बीजेपी को नया नेतृत्व मिलने वाला है. बता दें, आज (मंगलवार, 13 जनवरी 2026) और कल (बुधवार, 14 जनवरी 2026) को प्रदेश बीजेपी में अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए आदित्य साहू ने अपना नामांकन किया. 
केंद्रीय चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने अध्यक्ष पद के लिए आदित्य साहू को नामांकन करवाया. इस दौरान मौके पर राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, लोकसभा सदस्य देवचरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित कई नेता मौजूद रहे. 
आपको बता दें, आज नए प्रदेश अध्यक्ष और 21 राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. आज दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का नामांकन हुआ. जिसके बाद दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी होगी और शाम 5 बजे तक नामांकन वापसी होगी. इसकी जानकारी बीते दिन बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं सांसद प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है. 
उन्होंने बताया यह भी बताया कि 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को दोपहर 2 बजे हरमू रोड स्थित कार्निवाल हॉल में नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की घोषणा होगी. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक नामांकन पत्र स्वीकृत होने की स्थिति में मतदान कराए जाएंगे. इसके साथ ही झारखंड बीजेपी के संगठन पर्व का 14 जनवरी को समापन होगा.









