2 जनवरी से लापता अंश और अंशिका को पुलिस ने ढूढ़ निकाला, रामगढ़ से सकुशल बरामद
रांची के धुर्वा से लापता दो सगे भाई-बहन अंश और अंशिका को आखिरकर रांची पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Ranchi Big Breaking: राजधानी रांची के धुर्वा से लापता अंश और अंशिका मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, 2 जनवरी से लापता दोनों बच्चों को आखिरकर रांची पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने रामगढ़ से दोनों भाई-बहन को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिससे पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है.
रामगढ़ के चितरपुर से दोनों को पुलिस रांची लेकर पहुंची है कुछ ही देर में पुलिस पीसी करेगी जिसमें अंश-अंशिका के लापता मामले में पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी. दोनों बच्चों को रांची एसएसपी कार्यालय लाया गया है जहां दोनों को खाना खिलाया गया. दोनों बच्चे काफी खुश नजर आ रहे है. 
बरामदगी के बाद अंश और अंशिका की तस्वीर
बच्चों को वापस लाने रामगढ़ रवाना हुए रांची SP
वहीं, दोनों बच्चों को वापस लाने के लिए रांची एसपी रामगढ़ रवाना हो गए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बच्चे 2 जनवरी को धुर्वा स्थित अपने घर के पास से लापता हो गए थे. वहीं इस मामले के संज्ञान में आने के बाद रांची पुलिस लगातार दोनों भाई-बहन की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी. हालांकि अब मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने दोनों भाई-बहन अंश और अंशिका को सकुशल बरामद कर लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने अंश-अंशिका को रामगढ़ जिले के चितरपुर से सकुशल अपने कब्जे में लिया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिससे पुलिस अब पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. रांची पुलिस की इस कार्रवाई की लोग काफी सराहना कर रहे और रांची एसससपी राकेश रंजन और उनकी टीम को और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
रिपोर्ट- राजेश कुमार









