अंश-अंशिका की सकुशल बरामदगी पर बोले CM हेमंत...'अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद हुई दो मासूम जिंदगियां'
धुर्वा से लापता अंश-अंशिका की सकुशल बरामद होने के बाद हर तरफ रांची और झारखंड पुलिस की तारीफ हो रही है. मामले सीएम हेमंत सोरेन ने भी पुलिस को बधाई दी है. साथ ही सीएम ने कहा कि दो मासूम जिंदगियां अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद हुईं.

Ranchi News: राजधानी रांची के धुर्वा से लापता अंश-अंशिका की सकुशल बरामदगी के बाद हर कोई रांची पुलिस की पीठ थपथपा रही है. पुलिस ने रामगढ़ के चितरपुर से दोनों बच्चे को सुरक्षित बरामद किया है और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों बच्चों को रांची एसपी वापस लाने के लिए रामगढ़ पहुंचे थे जिसके बाद दोनों को रांची लाया गया. मामले में पुलिस दोपहर करीब साढ़े 12 बजे झारखंड पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता करेगी. और पूरे मामले की जानकारी साझा करेगी. 
पुलिस और अंश-अंशिका के परिजनों को सीएम ने दी शुभकामनाएं
अंश-अंशिका की सकुशल बरामदगी होने की खबर पर इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी खुशी जाहिर की है. और कहा कि दो मासूम जिंदगियां अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद हुई है. इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री ने रांची पुलिस और झारखंड पुलिस की टीम को तत्परता और कार्यकुशलता को लेकर और बच्चों के परिवार को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी.
अपराधियों तक पहुंचकर रांची पुलिस ने बच्चों को मुक्त करवाया- CM
बता दें, सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा है ''अपहरण कर्ताओं के चंगुल से आजाद हुईं दो मासूम जिंदगियां. आखिर कोई इतना कैसे गिर सकता है? व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए पिछले कुछ दिन काफी परेशान करने वाले रहे. शुरुआत में सफलता नहीं मिल रही थी लेकिन फिर जिस ढंग से दूसरे राज्य में हुई इसी ढंग की घटना के तार जोड़ रांची पुलिस ने अपराधियों तक पहुंच कर बच्चों को मुक्त करवाया है, वह प्रशंसनीय है. हम इस जांच अभियान को यहीं नहीं छोड़ने जा रहे हैं. राज्य एवं राज्य से बाहर घटित हुई ऐसी घटनाओं का गहन पड़ताल करते हुए, अपराधी गिरोह की कमर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. @ranchipolice समेत @JharkhandPolice की टीम को तत्परता और कार्यकुशलता के लिए बहुत-बहुत . तथा हमारे बच्चों - अंश और अंशिका के परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं.'









