रांची पुलिस ने लौटाई अंश-अंशिका के परिवार में सबसे बड़ी खुशी, मां की आंखों से झलके खुशी के आंसू
अंश-अंशिका के लापता होते ही परिवार का चूल्हा तो जैसे बुझ ही गया था, आंखों में नींद नहीं और दिल में हर पल अनहोनी का डर. लेकिन आज वही घर खुशियों से गुलजार है.

Jharkhand (Godda): रांची के धुर्वा से लापता हुए दोनों मासूम बच्चों के घर में बीते कई दिनों से मातम पसरा था. चूल्हा तो जैसे बुझ ही गया था, आंखों में नींद नहीं और दिल में हर पल अनहोनी का डर. लेकिन आज वही घर खुशियों से गुलजार है. बच्चों की सकुशल बरामदगी के साथ ही सिर्फ चूल्हा ही नहीं जला, बल्कि परिवार की टूटी उम्मीदें भी फिर से रोशन हो गईं.

दोनों बच्चों के सुरक्षित लौटते ही घर में रौनक लौट आई. मां की सूनी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े, तो पिता के चेहरे पर लंबे समय बाद सुकून दिखा. इस खुशी की लहर सिर्फ घर तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे राज्य में राहत और उत्साह का माहौल बन गया. परिजनों ने इस भावुक मौके पर उन सभी लोगों का दिल से आभार जताया, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया. खासतौर पर रांची पुलिस के प्रति उन्होंने गहरी कृतज्ञता व्यक्त की.
परिजनों ने कहा कि पुलिस ने ना उम्मीद छोड़ी, न मेहनत में कोई कमी आने दी. यह बरामदगी सिर्फ एक केस की सफलता नहीं, बल्कि भरोसे की जीत है. जब पुलिस पूरी शिद्दत से जुटती है, तो उम्मीदें जरूर रंग लाती हैं. रांची पुलिस का हम दिल से धन्यवाद करते हैं.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









