एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस में दिव्यांग यात्री के मारपीट के आरोप में किन्नर गिरफ्तार
एक दिव्यांग यात्री से छीना-झपटी और मारपीट के आरोप में भोजपुर आरा में रेल पुलिस ने एक किन्नर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर सब्जी मंडी की निवासी है.

Bihar (Bhojpur Ara): भोजपुर आरा में रेल पुलिस ने एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस में एक दिव्यांग यात्री से मारपीट और छीना-झपटी करने के आरोप में एक किन्नर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित यात्री के लिखित शिकायत के आधार पर की है. जानकारी के अनुसार, दिव्यांग यात्री अपने बेटे और भतीजा के साथ एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे. जहां यात्रा के दौरान दो किन्नरों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
आरोप है कि किन्नरों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि 3000 रुपए भी छीन लिए. घटना के बाद पीड़ित ने आरा जीआरपी में आवेदन दिया. वहीं, मामले में आरा जीआरपी के थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित यात्री के आवेदन के आधार पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित लवली किन्नर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर सब्जी मंडी की निवासी है.
रिपोर्टर- आशीष कुमार









