नशा के कारोबारों के खिलाफ मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर जिले के नकरदेई थाना क्षेत्र में पुलिस और SSB की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की और इस दौरान मौके से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया.

Bihar (Motihari): मोतिहारी में नशा के कारोबारों के खिलाफ मोतिहारी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है अब अपनी इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है. बता दें, जिले के नकरदेई थाना क्षेत्र में पुलिस और SSB की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से भारी मात्रा में स्मैक, एक मोटरसाइकिल और नेपाली मुद्रा बरामद की है.
आपको बता दें, यह पूरा मामला नकरदेई थाना अंतर्गत सैनिक रोड का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम और SSB की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोक कर तलाशी ली गई, जिसमें 8.42 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पुलिस के अनुसार, बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. इसके साथ ही आरोपी के पास से 1 मोटरसाइकिल और 20,050 नेपाली रुपये भी बरामद किए गए हैं, जिससे तस्करी के अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के नकरदेई थाना के साकिन सिरिसिया माल के रहने वाले फैयाज उर्फ आईएज के रूप में की गई है. तस्कर से मामले में प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद हैं जिसके आधार पर पुलिस तस्करी के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है.
इधर, इस संबंध में नकरदेई थाना कांड संख्या–04/26 दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान और अधिक तेज किया जाएगा और इस अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट- प्रतिक सिंह









