ना जान का डर, ना कानून का खौफ! पुलिस के डायल 112 के सामने स्टंट, बाइक के साथ 2 युवक गिरफ्तार
आए दिन सोशल मीडिया में आपको एक से एक ऐसे वीडियो देखने को मिलता है. जिसे देखने के बाद या तो आपको हंसी आ पड़ती है या तो पैरों तले जमीन खिसक जाती है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो बिहार के मोतिहारी जिले से सामने आया है.

Bihar (Motihari / East Champaran): सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज़ की होड़ ने युवाओं को इस कदर अंधा बना दिया है कि अब उन्हें न तो अपनी जान की परवाह है और न ही कानून का डर. आए दिन सोशल मीडिया में आपको एक से एक ऐसे वीडियो देखने को मिलता है. जिसे देखने के बाद या तो आपको हंसी आ पड़ती है या तो पैरों तले जमीन खिसक जाती है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो बिहार के मोतिहारी जिले से सामने आया है. जिसमें कुछ युवक तेज रफ्तार रेसिंग बाइक से खतरनाक स्टंट करते हुए सड़क पर मौत से खेलते नजर आ रहे हैं. वो भी पुलिस की डायल 112 गाड़ी के ठीक सामने...और पुलिस उन्हें देखते रह गई.
पुलिस के सामने कानून की खुलेआम अवहेलना
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक तेज गति में बाइक चलाते हुए कभी एक पहिये पर बाइक उठा रहे हैं तो कभी बाइक के ऊपर बैठकर स्टंट कर रहे... तो कभी सड़क पर लहरिया 'कट' मारते हुए अन्य वाहन चालकों की जान भी खतरे में डालते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, हैरानी की बात तो यह है कि युवकों द्वारा पूरी स्टंटबाजी पुलिस वाहन की मौजूदगी में की जा रही है, जिससे कानून के प्रति इनके बेखौफ रवैये का अंदाजा लगाया जा सकता है.
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
हालांकि, स्टंटबाजी का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मोतिहारी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की. वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की गई और रेसिंग बाइक से स्टंट कर रील्स बनाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना के बालठारवा निवासी राहुल कुमार और छतौनी थाना के छोटाबरियारपुर निवासी विवेके कुमार के रुप में की गई है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों युवक के पास से स्टंटबाजी में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलों को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
पूरी टीम की तलाश जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस स्टंटबाजी में सिर्फ दो युवक ही नहीं, बल्कि कुछ और युवक और बाइक भी शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं. वायरल वीडियो के अलग-अलग एंगल खंगाले जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज के जरिए बाकी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है.
एनएच पर स्टंट से खतरे में आम लोगों की जान
जानकारी के अनुसार, युवकों द्वारा यह स्टंटबाजी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर की जा रही थी, जहां लगातार भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में थोड़ी-सी चूक किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की स्टंटबाजी से पहले भी कई बार हादसे होते-होते बचे हैं.
एसपी का कड़ा रुख, कहा- तुरंत पुलिस को करें सूचित
वहीं इस पूरे मामले पर मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने साफ शब्दों में कहा है कि 'स्टंटबाजी कर सड़क पर दूसरों की जान खतरे में डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' एसपी ने आम जनता से अपील की कि अगर कहीं भी इस तरह की खतरनाक स्टंटबाजी नजर आए तो वीडियो बनाकर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सकें.
रिपोर्ट- प्रतिक सिंह









