खाकी की इंसानियत ने जीता दिल: जरूरतमंदों के बीच कंबल लेकर पहुंचीं मेहरमा इंस्पेक्टर रुबी मिंज
गोड्डा में इंसानियत को सुकून देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहरमा थाना प्रभाग की इंस्पेक्टर रुबी मिंज ने मानवता और सेवा भावना की ऐसी मिसाल पेश की है जिसने खाकी की छवि को और मजबूत कर दिया.

Jharkhand (Godda): कड़ाके की ठंड में गोड्डा जिले में एक पुलिस अधिकारी गरीबों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई हैं. खबर मेहरमा थाना क्षेत्र की है जहां से इंसानियत को सुकून देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहरमा थाना प्रभाग की इंस्पेक्टर रुबी मिंज ने मानवता और सेवा भावना की ऐसी मिसाल पेश की है जिसने खाकी की छवि को और मजबूत कर दिया है.
सरकारी फंड नहीं… किसी योजना का इंतजार नहीं…अपने निजी कोष से इंस्पेक्टर ने गरीब, असहाय और बुजुर्ग महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया. ठंड से कंपकंपाते हाथों में जब गर्म कंबल पहुंचे, तो चेहरे पर मुस्कान लौट आती है और जुबां से निकली दुआएं... इंस्पेक्टर रुबी मिंज ने न सिर्फ कंबल बांटे, बल्कि जरूरतमंदों का हालचाल भी जाना. यह सिर्फ कंबल वितरण नहीं, बल्कि पुलिस और जनता के बीच भरोसे की गर्माहट है. 
क्षेत्र में इस पहल की जमकर सराहना हो रही है. लोगों का मानना है कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और पुलिस को सिर्फ कानून का रखवाला नहीं, बल्कि सेवा का प्रतीक भी बनाते हैं. ठंड के मौसम में इंस्पेक्टर रुबी मिंज की यह पहल यह साबित करती है कि जब खाकी संवेदनशील बनती है, तो जरूरतमंदों के लिए वही सबसे बड़ी ताकत बन जाती है. सवाल ये नहीं कि कंबल कितने बांटे गए…सवाल ये है कि खाकी ने एक बार फिर साबित कर दिया वर्दी सिर्फ कानून नहीं, करुणा की भी पहचान है.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









