गोड्डा में साइबर अटैक ! जिला परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि को बनाया निशाना, पुलिस अधिकारी के नंबर से भेजी एपीके फाइल
गोड्डा में जिला परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि सूरज सिंह को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. हैरानी की बात यह है कि साइबर अपराधियों ने जिले के एक पुलिस अधिकारी के नंबर का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर एपीके/पीडीएफ फाइल भेजी.

Jharkhand (Godda): जिले में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इस बार ठगों ने जिला परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि सूरज सिंह को अपना निशाना बनाया है. हैरानी की बात यह है कि साइबर अपराधियों ने जिले के एक पुलिस अधिकारी के नंबर का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर एपीके/पीडीएफ फाइल भेजी, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है. सूत्रों के अनुसार, यह मैसेज गाड़ी के चालान के नाम पर भेजा गया था.
सूरज सिंह ने कहा- पहली नजर में यह पूरी तरह सरकारी और भरोसेमंद दिख रहा था, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए लिंक को क्लिक नहीं किया और तुरंत अपने सभी अकाउंट होल्ड करा दिए. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी परिवहन विभाग को दिया और पूछा कि क्या चालान के नाम से मैसेज किया गया हैं. इसपर जवाब दिया गया कि विभाग की तरफ से मैसेज नहीं गया है बल्कि साइबर अपराधी अब पुराने लिंक फ्रॉड से आगे बढ़कर एपीके फाइल को पीडीएफ का रूप देकर भेज रहे हैं. जैसे ही कोई यूजर इस फाइल को डाउनलोड या ओपन करता है, उसका मोबाइल हैक हो जाएगा. इतना ही नहीं, मोबाइल में सेव सभी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स पर वहीं एपीके फाइल अपने-आप भेजी जा सकती है और देखते ही देखते बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है.
नक्षत्र न्यूज़ की लोगों से अपील है कि- नक्षत्र न्यूज़ लगातार साइबर अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए सटीक जानकारी सामने ला रहा है. इस मुहिम के तहत आम लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी अनजान नंबर से आए एपीके या संदिग्ध पीडीएफ फाइल को न खोलें. गाड़ी चालान, केवाईसी अपडेट या सरकारी अधिकारी के नाम से आए मैसेज की पहले पुष्टि करें. शक होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या स्थानीय पुलिस को सूचना दें.
फिलहाल, जिला परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि सूरज सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं लेकिन यह घटना साफ संकेत है कि साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर आम लोगों को फंसाने की कोशिश में जुटे हैं. सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









