आर्थिक तंगी से परेशान होकर व्यक्ति ने कर ली आत्महत्या, पहले से कोमा में है बेटा
पारिवारिक और आर्थिक तंगी से परेशान होकर जिले के हरलाडीह में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक का बेटा पहले से कोमा में है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

Giridih: जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र स्थित हरलाडीह में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंचे जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा.
मृतक की पहचान रोड हरलाडीह निवासी चारो वास्की के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, चारों वास्की लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. बताया यह भी जा रहा है कि मृतक का बेटा पिछले कुछ दिनों से कोमा में है. आशंका जताई जा रही है कि चारो वास्की ने पारिवारिक और आर्थिक परेशानियों से मानसिक रूप से टूटकर यह आत्मघाती कदम उठाया है.
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









