मोतिहारी पुलिस के अनुसंधानकर्ताओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात एवं पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) अभिनव पराशर द्वारा जिले के उन अनुसंधानकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिन्होंने बड़ी संख्या में कांडों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं सफल निष्पादन कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा, लगन एवं उच्च कार्य दक्षता का परिचय दिया.

Bihar (Motihari): पूर्वी चम्पारण जिले में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी व सुदृढ़ बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात एवं पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) अभिनव पराशर द्वारा जिले के उन अनुसंधानकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिन्होंने बड़ी संख्या में कांडों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं सफल निष्पादन कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा, लगन एवं उच्च कार्य दक्षता का परिचय दिया.
सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि त्वरित एवं निष्पक्ष अनुसंधान न्यायिक प्रक्रिया की रीढ़ होता है. अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किए गए बेहतर कार्य से न केवल अपराध नियंत्रण में सफलता मिलती है, बल्कि आम जनता का पुलिस पर विश्वास भी मजबूत होता है. उन्होंने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों से भविष्य में भी इसी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया.
वहीं, पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) अभिनव पराशर ने कहा कि बदलते अपराध के स्वरूप, विशेषकर साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों में तकनीकी दक्षता और समयबद्ध अनुसंधान अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य पुलिस बल की कार्यकुशलता को नई दिशा देते हैं.
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को आगे भी इसी प्रकार प्रोत्साहित किया जाता रहेगा, ताकि जिले में अपराध नियंत्रण, त्वरित न्याय एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके.
समारोह में जिले के वरीय पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे. सम्मानित किए गए अनुसंधानकर्ताओं में इस उपलब्धि को लेकर खासा उत्साह देखा गया, वहीं अन्य पुलिसकर्मियों के लिए यह सम्मान प्रेरणास्रोत बना.
रिपोर्ट- प्रतिक सिंह









