टाटा मैजिक लूटने वाले एक गिरोह का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 2 गिरफ्तार, 3 वाहन जब्त
गिरिडीह में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टाटा मैजिक की लूट करने वाले दो अपराधियों को 3 वाहन के साथ दबोच लिया है. अपराधियों ने इस वारदात को पिछले 7 जनवरी की देर रात अंजाम दिया था. जिसके बाद से वे फरार थे.

Giridih: गिरिडीह में टाटा मैजिक को पहले बुकिंग करने और लूटने वाले एक गिरोह का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही पूछताछ के क्रम दोनों की निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने 3 वाहन जब्त किया है. बता दें, अपराधियों ने 7 जनवरी की रात बिरनी के भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर जंगल के पास टाटा मैजिक वाहन लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
वहीं इस मामले की जानकारी बगोदर के घंघरी के रहने वाले चंद्रशेखर महतो (वाहन मालिक) ने भरकट्टा ओपी में केस दर्ज कराया जिसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी धनंजय राम ने एसआईटी टीम का गठन किया और इसके बाद छापेमारी करते हुए पुलिस ने पचम्बा थाना क्षेत्र के जगपतारी गांव से सद्दाम, जबकि सरिया थाना क्षेत्र के पावापुर के रहने वाले सुरेश यादव को हजारीबाग जिले के बरकट्टा से गिरफ्तार किया. 
मामले में पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया. और बताया कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों से वे बाइक की चोरी करते थे. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने लूट की गई टाटा मैजिक वाहन के साथ 2 बाइक (हीरो स्प्लेंडर और सीडी डिलक्स) जब्त किया है. अपराधियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि अवैध शराब डिलीवरी के लिए इस प्लान को तैयार किया गया था. इसके बाद बगोदर बस स्टैंड में वाहन चालक को जूठाहाआम से कल्याणपुर ले जाने लिए 1700 में बुक किया गया.
उन्होंने सरिया के खुशी पेट्रोल पंप में 400 का डीजल भरवाया, किसी को कोई भनक नहीं लगे, इसे लेकर रात्रि करीब दो बजे वाहन को कल्याणपुर के जंगल में लेने को कहा. इसके बाद अपराधियों ने चालक को खींचकर वाहन से नीचे उतारा, रस्सी के सहारे पेड़ से उसे बांध दिया और उसका मोबाइल छिनकर और वाहन लेकर वे वहां से फरार हो गए. 
वहीं, घटना के संबंध में प्रेंस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर डीएसपी धनंजय राम ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरिडीह के अलग-अलग थानों में सद्दाम अंसारी के विरुद्ध जमुआ थाना में 3,पीरटांड़ 1,पचम्बा 1,राजधनवार 1,देवरी 1,बगोदर 1 एवं मुफ्फसिल थाना 1 मामला समेत कुल 9 मामला दर्ज पाया गया. जबकि सुरेश यादव के विरुद्ध सरिया 4, बगोदर 3, बिरनी 1, जमुआ 3, तीसरी 1, पीरटांड़ 1, राजधनवार 1, बेंगाबाद 1 मामला समेत 15 मामले दर्ज हैं. PC के दौरान मौके पर बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार, सीओ सन्दीप मद्धेशिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / सदानंद बरनवाल









