लोहरदगा में पुलिस ने 2 नक्सली को दबोचा, निशानदेही से भारी मात्रा में हथियार जब्त
लोहरदगा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को दबोचा है. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किया है. फिलहाल पुलिस दोनों गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है.

Lohardaga: राज्य में झारखंड पुलिस लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है इसी कड़ी लोरहदगा में जिला बल पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने JJMP नक्सली संगठन से जुड़े 2 नक्सली को दबोचा है. साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस बरामद किया है. नक्सलियों के खिलाफ इस कार्रवाई को पुलिस अपनी बड़ी सफलता मान रही हैं वहीं पुलिस की इस कार्रवाई जिले में सक्रिय उग्रवादी गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को गुप्त सूचना मिली थी कि हेसवे बाजारटोली निवासी नसीम अंसारी जेजेएमपी नक्सली संगठन का समर्थक है और उसके पास अवैध हथियार साथ ही गोलियां छुपाकर रखी गई हैं. इस सूचना की सत्यता और पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद छापेमारी करते हुए पुलिस ने नसीम अंसारी और श्यामलाल यादव को मौके से पकड़ लिया.
निशानदेही पर बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार जब्त
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान दोनों की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने साके पहाड़ इलाके में छुपाकर रखे गए हथियारों का भंडार बरामद किया. बरामद सामान में 7.65 एमएम के दो पिस्टल, इंसास राइफल के 82 जिंदा कारतूस और 0.315 बोर के 3 जिंदा कारतूस शामिल हैं. पुलिस ने मौके से सभी हथियारों और कारतूस को जब्त कर लिया है.
गिरफ्तार दोनों नक्सली से की जा रही पूछताछ
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि गिरफ्तार आरोपी नक्सली संगठन के लिए हथियार रखने और छुपाने का काम कर रहे थे फिलहाल दोनों से नक्सली नेटवर्क, उनके संपर्कों और अन्य संभावित ठिकानों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से संगठन से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सकता है.
कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा-SP
वहीं मामले में जिला पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि जिले में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस कार्रवाई से आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद है.
रिपोर्ट- अमित वर्मा









