गिरिडीह के बिरनी में सात घरों पर चोरों ने फेर डाला हाथ, करीब पांच लाख उड़ाकर हुए फरार
गिरिडीह जिले से एक बार फिर चोरों के आतंक की खबर मिली है. इस बार चोरों ने सात घरों को निशाना बनाया है. बिरनी प्रखंड में हुई इस वारदात में लोगों के लाखों रुपए व जेवर की चोरी हुई, वही चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Jharkhand (Giridih): गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के खरखरी गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने सात घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें बताया जा रहा है कि 1 लाख नगदी समेत 5 लाख की ज्वेलरी चोर ले भागे.
जानकारी के अनुसार सुनील बैठा के घर से लगभग सवा लाख रुपये से अधिक के जेवर एवं लगभग 50 हजार रुपए लगदी चोरी कर ली गई. वहीं चोर जीतू बैठा के घर से बर्तन व जेवर ले गए, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है. वहीं साधु बैठा के घर से लगभग 35 हजार रुपए नगदी एवं दो लाख रुपए के कीमती जेवर, भूति बैठा के घर से लगभग 25 हजार रुपए नगद एवं जेवर की चोरी हो गई.
वही रामधनी राणा एवं रूपन बैठा के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया. घटना की सूचना पर प्रमुख रामु बैठा ने देर रात गांव जाकर लोगों से जानकारी ली और हालात का जायजा लिया. वहीं घटना के बाद गांव के लोगों में भय बना हुआ है. वहीं बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज भी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हुए हैं. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / सदानंद बरनवाल









