भगवान बिरसा के शौर्य गाथा से युवाओं को रूबरू कराना जरूरी- बीजेपी
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गिरिडीह बीजेपी ने शनिवार को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान श्याम मंदिर में भाजपा ने कार्यक्रम का आयोजन किया.

Giridih News: गिरिडीह में बीजेपी ने संविधान गौरव दिवस मनाया. कहा कि भगवान बिरसा के शौर्यगाथा से युवाओं से रूबरू कराना जरूरी है.
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गिरिडीह बीजेपी ने शनिवार को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान श्याम मंदिर में भाजपा ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं को पीएम मोदी खुद भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से जुड़े उनके शौर्यगाथा की कई बार जनाकरी देते रहे हैं और बीजेपी लगातार प्रयास कर रही है कि भगवान बिरसा ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ जो आंदोलन किया था, उसकी पूरी जानकारी युवाओं को मिले.
कार्यक्रम को दिनेश यादव, सिकंदर हेम्ब्रम, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने संबोधित किया. जबकि कार्यक्रम में बीजेपी महिला नेत्री उषा कुमारी, शालिनी वैशखियार, विनीता कुमारी, संजीव सिंह गुड्डू, साहिल शर्मा समेत काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हुए. वहीं बिरसा चौक पर ही भगवान बिरसा के प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री समेत कई ने माल्यार्पण किया.









