गिरिडीह के चुनजका पहुंचा मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन, जरूरतमंदो के बीच किया कंबल वितरण
ठंड से राहत देने का प्रयास मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन द्वारा लगातार चलाया जा रहा है. बीते दिनों बेसहारे लोगों के बीच कंबल वितरण कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का यत्न किया गया था. इसी कड़ी में सोमवार को गिरिडीह के चुनजका में भी 150 लोगों में कंबल वितरित किया गया.

JHARKHAND (GIRIDIH): हाड़ कपाने वाले ठंड के बीच गिरिडीह का मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन जरुरतमंदो के बीच लगातार गर्म वस्त्र के साथ कंबल का वितरण कर रहा है. सोमवार को ही मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के दो युवा निदेशक हरेंद्र सिंह मोंगिया और बलविंद्र सिंह मोंगिया ने कंबल वितरण किया.

सदर प्रखंड के चुनजका गांव में करीब 150 जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया गया. इस दौरान मुखिया सावित्री देवी और पंचायत प्रतिनिधि सुरेन्द्र दास के साथ निशांत कुमार, मोंगिया समूह के मार्किटग पदाधिकारी आदिल सिदक्की समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
जिनके बीच मोंगिया समूह के दोनों युवा निदेशक ने मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के सीएसआर फंड के तहत कंबल वितरण किया. मौके पर युवा निदेशक ने कहा मोंगिया अपने सामाजिक भूमिका को समझता है और ये कंबल वितरण का दौर अभी शुरू हुआ. लिहाजा, ये अभी जारी रहेगा ज़ब तक की हर जरूरतमंदो तक कंबल नहीं मिल जाए.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









