बिल्ली की तलाश में निकली मोतिहारी पुलिस, बन गई है चर्चा का विषय
आमतौर पर पुलिस अपराधियों को हिरासत में लेने के तरह-तरह के हथकंडे अपनाती देखी जा सकती है. लेकिन मोतिहारी से सामना आया यह मामला किसी इंसान से संबंधित नहीं है बल्कि पुलिस गुम हुई एक बिल्ली की खोज में लगी हुई है.

BIHAR (MOTIHARI): अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मोतिहारी पुलिस इन दिनों एक अनोखे मामले को लेकर चर्चा में बनी हुई है. पूर्वी चंपारण जिले की मोतीहारी पुलिस अपराधियों के पीछे नहीं बल्कि एक बिल्ले को खोजने में जुटी हुई है. दरअसल मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिसकॉट मोहल्ले के राजेश कुमार ने अपने बिल्ले के गुम हो जाने की गुमसुदगी की रिपोर्ट मोतिहारी के नगर थाने में दर्ज कराई है.
लोग उपहास के तरीके से कह रहे हैं कि अब पुलिस अपराधियों को छोड़कर बिल्ली ढूंढने निकल पड़ी है.
बिल्ला खोजने में जुटी मोतिहारी की नगर पुलिस
पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र के मिसकॉट इलाके के रहने वाले राजेश कुमार ने मोतिहारी के नगर थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनका पालतू बिल्ला अचानक घर से गायब हो गया है. काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला. उन्होंने बताया कि काफी वर्षों से उसका पालन-पोषण वे कर रहे थे.
वह उनके परिवार का हिस्सा बन चुका था. राजेश कुमार ने नगर थाने में दिए आवेदन में बताया है कि बिल्ला दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक है. बिल्ला के खो जाने के बाद हमारा पूरा परिवार मायूस है. अपने मोहल्ले सहित आसपास के कई मोहल्लों में तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिल रहा है इसके बाद मोतिहारी के नगर थाने में आवेदन देकर बिल्ला को खोजने में मदद करने की गुहार लगा रहे हैं.
आवेदन मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस थोड़ी असंमजस हालत में है. आमतौर पर अपराध एवं अपराधियों की शिकायतें आती हैं, लेकिन इस बार बिल्ला के गुम हो जाने की शिकायत आने के बाद पुलिस भी सोच में पड़ गई है. हालांकि नियम के तहत पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है और गस्ती पदाधिकारी को नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने आदेश दिया है कि कहीं बिल्ला दिखाई दे तो इसकी सूचना थाना को दी जाए.
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









