राष्ट्रीय स्तर की दो कंपनियों की गिरिडीह में भव्य प्रदर्शनी, कारोबारियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां
भारत की दो नामचीन कपड़ा कंपनियों का गिरिडीह में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. शिव टेक्सटाइल के सहयोग से पहली बार जिले में ऐसा कोई आयोजन किया गया. जिसके जरिए कई आवश्यक जानकारियां भी साझा की गई. इस आयोजन का मकसद था कारोबारियों की राह आसान बनाना.

JHARKHAND (GIRIDIH): केंद्र सरकार के सुझाव पर गिरिडीह में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की कपड़ा कंपनी सियाराम और अरविन्द ने भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया. दोनों बड़ी कंपनियों ने तीन राज्यों के गिरिडीह के डिस्ट्रिबूटर शिव टेक्सटाइल का इस प्रदर्शनी के लिए चयन किया.

लिहाजा, शिव टेक्सटाइल के नेतृत्व में एक छत के नीचे दो बड़ी कंपनियों की प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में गिरिडीह के छोटे स्तर के कारोबारियों को कई महत्पूर्ण जानकारी से रूबरू कराया गया. प्रदर्शनी में दोनों कंपनी के सर्ट-पैंट के कपड़ों से लेकर साड़ी और सलवार-सूट तक का कलेक्शन था.
इस दौरान कारोबारियों को कई जानकारियां भी दी गई जिससे उन्हें बाजार की चुनौतियों से निपटने में आसानी हो सके. ग्राहकों को अब ये समझाने की जरूरत नहीं है कि सियाराम और अरविन्द कंपनी के किसी कपड़े की खरीद से कोई अंतर होने वाला है. बल्कि किफायती दर में दोनों कंपनियों के कपड़े उपलब्ध हैं.
सियाराम के गुजरात से आए झारखंड के सेल्स एक्सिक्यूटिव अरुण शुक्ला और शिव टेक्सटाइल के विकास मोदी ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य कारोबारियों की राह को आसान बनाना है. जिससे वे ग्राहकों को पसंद आने वाले कपड़ों के कलेक्शन का चयन खुद करें. इस दौरान शिव टेक्सटाइल के चेयरमैन दीपक मोदी समेत कई गणमान्य मौजूद थे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









