CDPO रिजल्ट जारी करने की मांग, JPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सीडीपीओ मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट जारी नहीं किए जाने से अभ्यर्थियों की नाराज़गी बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर कई अभ्यर्थियों ने रांची स्थित आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

RANCHI : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सीडीपीओ मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट जारी नहीं किए जाने से अभ्यर्थियों की नाराज़गी बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर कई अभ्यर्थियों ने रांची स्थित आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द परिणाम जारी करने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होंने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है.
JPSC कार्यालय के बाहर छात्रों ने शुरू किया आंदोलन
जेपीएससी द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) और सीडीपीओ परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को जेपीएससी कार्यालय के बाहर सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है. रांची में आयोग कार्यालय के सामने सुबह से ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जुटे और शांतिपूर्ण ढंग से धरना देकर रिजल्ट जारी करने की मांग करते रहे.
आंदोलन और भी होगा बड़ा
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा आयोजित हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन आयोग की ओर से ना तो परिणाम जारी किया गया और ना ही किसी निश्चित समयसीमा की घोषणा की गई है. इससे उम्मीदवारों में गहरी निराशा और असंतोष है. छात्रों ने कहा कि तैयारी, पैसे और समय लगाने के बावजूद लगातार अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है.
धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मांग बहुत सरल है. एफएसओ और सीडीपीओ का रिज़ल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए. एग्जाम को हुए 12 महीने से ज्यादा हो गए, लेकिन आयोग की तरफ से कोई ठोस सूचना नहीं मिली ,जिसको लेकर हम शांतिपूर्ण सत्याग्रह पर बैठे हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो आंदोलन और भी बड़ा होगा.
आयोग पर आरोप
छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल दोपहर में जेपीएससी के अधिकारियों से मिलने अंदर गया. बैठक के बाद छात्रों ने बताया कि आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि अभ्यर्थियों ने कहा कि यह आश्वासन उन्हें पहले भी कई बार दिया जा चुका है, लेकिन परिणाम अब तक घोषित नहीं हुआ.
अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया कि जब परीक्षा ले ली गई, आंसरशीट तैयार हो गई और मूल्यांकन कार्य भी पूरा बताया जा चुका है तो फिर रिजल्ट जारी करने में इतनी देरी क्यों हो रही है? छात्रों ने आरोप लगाया कि आयोग की कार्यशैली पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है और इस देरी से अभ्यर्थियों की उम्र निकल रही है, अवसर छिन रहे हैं.









