"लाठी दिखाकर डराना बंद करे हेमंत सरकार", लाठी-मार्च कर भाजपा नेताओं ने एसडीएम पर साधा निशाना
गिरिडीह के सरिया में लाठी मार्च निकाल कर भाजपाईयों ने एसडीएम और सीओ को ललकारते हुए शक्ति प्रदर्शन को गलत बताया. कहा कि अटल जी के सम्मान से समझौता नहीं करेगी भाजपा. सरकारी प्रतिनिधियों को आंदोलन को लेकर अल्टीमेटम भी दे डाला.

JHARKHAND (GIRIDIH): आखिरकार गिरिडीह के बगोदर सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता और सरिया सीओ के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को लाठी मार्च निकाल कर एसडीएम और सीओ के खिलाफ हंगामा कर दिया. लाठीमार्च निकाल कर दोनों अधिकारियों को खुला अल्टीमेटम दिया.
लाठीमार्च में भाजपा नेता आशीष गुप्ता बार्डर, महिला नेत्री रजनी कौर समेत कई शामिल हुए. इस दौरान भाजपा नेताओं ने एसडीओ को ललकारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. कड़े लहजे में कहा कि यदि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को कोई क्षति पहुंचायी जाती तो इसकी प्रतिक्रिया के लिए भी भाजपा तैयार थी.
नेताओं ने एसडीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आधी रात को गोलंबर तोड़कर प्रशासन ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है. एसडीएम और सीओ के खिलाफ निकले लाठी मार्च को रोकने के लिए एसडीएम के निर्देश पर पुलिस जवान तैनात तो थे. लेकिन लाठी मार्च के दौरान पुलिस बस निरीक्षक बनी रही.
भाजपा नेताओं ने प्रशासन को अल्टीमेटम देने के लहजे में कहा कि किसी भी हालत में अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा. हेमंत सरकार पर धावा बोलते हुए कहा कि सरकार लाठी दिखाकर डराना बंद करे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / संतोष तर्वे









