गिरिडीह एसपी ने लिया हालात का जायजा, बांटे कंबल, नए साल को लेकर युवाओं को दी हिदायतें
नव वर्ष के आगमन के मौके पर गिरिडीह एसपी ने इलाके में हालात का जायजा लिया. साथ ही कुछ आपत्तिजनक लोगों द्वारा ऐसे मौकों पर अनावश्यक गतिविधियां भी की जाती हैं, ऐसे लोगों को शांति बरतने की हिदायतें दी. साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया.

JHARKHAND (GIRIDIH): सितम ढाती ठंड के बीच देर रात जरूरतमंदों को राहत देने की तैयारी में गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने इलाके का दौरा किया. मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के साथ इस दौरान एसपी ने नए साल के आगमन से पहले हालात से रूबरू हुए.
उन्होंने जानने का प्रयास किया कि युवाओं की भीड़ किस तरह से जश्न मनाएगी. युवा सड़क पर हुडदंग ना करें, और शांति के साथ नया साल के आगमन का स्वागत करें. इसे लेकर एसपी ने चौक चौराहों का निरीक्षण किया. वाहनों की जांच भी इस दौरान की गई.
सुझाव और हिदायत दोनों दिया गया कि नए साल के मौके को बदरंग ना करें, परिवार के साथ और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर नए साल का स्वागत करें. इस दौरान एसपी ने शहर के कई चौक और बस पड़ावों में ठंड में ठिठुर कर सो रहे लोगों को कंबल बांटा. जरूरतमंदो को कंबल उपलब्ध कराया गया.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









