गिरिडीह की बेटियों का कमाल, राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हासिल किए 7 पदक
बोकारो जिले में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह की प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाया है. स्वर्ण, रजत और कांस्य सहित सात पदकों को अपने नाम कर जिले का नाम बढ़ाया है. वहीं देश भर की 900 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया.

JHARKHAND (GIRIDIH): गुजरते साल में गिरिडीह की बेटियों ने इस बार फिर कमाल कर दिखाया है. उम्मीद से अधिक गिरिडीह की 7 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत के साथ कांस्य पदक भी जीतने में सफल रही.

लिहाजा, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी के साथ भाजपा नेता संदीप डंगाईच और गिरिडीह ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने सातों युवतियों को शुभकामनाएं दी. बोकारो में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देश भर के 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
इसमें पदक जितने वालों में गिरिडीह की ज्योति राज जहां स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं, तो वहीं साक्षी कुमारी के साथ अंजुम आरा और शिवानी कुमारी ने रजत पदक हासिल किया. जबकि तनिषा आर्या ने कांस्य पदक जीता.
बताते चलें कि गिरिडीह से कोच अमित स्वर्णकार के नेतृत्व में आठ युवतियों का दल बोकारो में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने गया था. जिसमें झारखण्ड स्तर पर गिरिडीह की इन प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया और सात पदक हासिल किए.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









